अल्मोड़ा: रैलकोट इलाके में एक शराबी पिता ने पहले अपने बेटे को जहरीला पदार्थ दिया और फिर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने दोनों को पास के अस्पातल में भर्ती कराया, जहां बच्चे की हालत अभी स्थिर बनी हुई है, जबकि पिता का हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक रैलकोट निवासी रोहित (25) शुक्रवार दोपहर को शराब के नशे में घर पहुंचा था, जहां उसने पहले अपने दस साल के बच्चे को कीट नाशक दवा पिलाई. कीट नाशक पीने के बाद जब बच्चे के तबीयत खराब होने लगी तो ग्रामीणों उसे लेकर जिला अस्पातल पहुंचे. इसी दौरान रोहित ने भी कीटनाशक खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की, उसे भी ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें- पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर एक घंटे तक लड़ते रहे डॉक्टर और दारोगा, जानिए वजह
जिला अस्पताल के डॉक्टर राहुल प्रधान ने बताया कि बच्चा खतरे से बाहर है, इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी. जबकि रोहित का अस्तपाल में इलाज चल रहा है. रोहित को तीन दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा, अभी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं है.