ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट व मिलिट्री हॉस्पिटल रानीखेत में कोविड हॉस्पिटल बनेंगे - मिलट्री हॉस्पिटल रानीखेत कोविड केयर सेंटर

समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अल्मोड़ा में इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट व मिलिट्री हॉस्पिटल रानीखेत में कोविड हॉस्पिटल बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

Almora DM review meeting news
Almora DM review meeting news
author img

By

Published : May 11, 2021, 7:36 PM IST

अल्मोड़ा: कोरोना के कारण अल्मोड़ा जिले में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को कोरोना की रोकथाम को लेकर की गई तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी उप जिलाधिकारियों और प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट व मिलिट्री हॉस्पिटल रानीखेत में कोविड केयर चिकित्सालय स्थापित किये जायेंगे, जहां कोरोना मरीजों को इलाज किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिलिट्री हॉस्पिटल रानीखेत के अधिकारियों से आवश्यक समन्वय व चिकित्सालयों हेतु आवश्यक उपकरण आदि की डिमाण्ड प्रस्तुत करने के निर्देश दिये.

पढ़ें- 24 घंटे में 7120 नए मरीज मिले, 118 ने हारी जंग, 4933 हुए स्वस्थ

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 15 हजार होम आइसोलेशन किट तैयार की जा रही हैं, जो पॉजिटिव आने पर मरीजों को तत्काल दी जाएंगी. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आशा सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिये. इसके साथ ही सभी विकासखंडों में पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. उपजिलाधिकारी अपने स्तर से इन एम्बुलेंसों को मरीजों को लाने ले जाने के लिए प्रयोग करें. आवश्यकतानुसार अतिरिक्त एम्बुलेंस भी और उपलब्ध करायी जा रही हैं.

इसके अलावा जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से महिला चिकित्सालय प्रबन्धन समिति व बेस चिकित्सालय प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में दोनों अस्पतालों को वर्ष 2021-22 का बजट दिया गया. उन्होंने महिला चिकित्सालय को 43 लाख 50 हजार रुपये के बजट को स्वीकृति प्रदान की. वहीं बेस अस्पताल के लिए एक करोड़ 69 लाख 500 रुपये के बजट की स्वीकृति प्रदान की.

पढ़ें- मंत्री सतपाल महाराज ने किया भेल के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

पुलिस ने भी कसी कमर

कोरोना की चेन तोड़ने में बाधा बनने वालों की अब खैर नहीं है. पुलिस ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपट रही है. अल्मोड़ा एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कोविड के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिलेभर में पुलिस लोगों को कोविड नियमों का पालन करवा रही है. फिर भी जो लोग कोविड नियमों का मख़ौल उड़ा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाही की जा रही है.

उन्होंने बताया कि अब तक मास्क न पहनने पर 1 लाख और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 14 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाही की जा चुकी है. इसके अलावा बाजार में खुले में थूकने पर 250 लोगों का चालान भी कर चुकी है.

अल्मोड़ा: कोरोना के कारण अल्मोड़ा जिले में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को कोरोना की रोकथाम को लेकर की गई तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी उप जिलाधिकारियों और प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट व मिलिट्री हॉस्पिटल रानीखेत में कोविड केयर चिकित्सालय स्थापित किये जायेंगे, जहां कोरोना मरीजों को इलाज किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिलिट्री हॉस्पिटल रानीखेत के अधिकारियों से आवश्यक समन्वय व चिकित्सालयों हेतु आवश्यक उपकरण आदि की डिमाण्ड प्रस्तुत करने के निर्देश दिये.

पढ़ें- 24 घंटे में 7120 नए मरीज मिले, 118 ने हारी जंग, 4933 हुए स्वस्थ

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 15 हजार होम आइसोलेशन किट तैयार की जा रही हैं, जो पॉजिटिव आने पर मरीजों को तत्काल दी जाएंगी. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आशा सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिये. इसके साथ ही सभी विकासखंडों में पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. उपजिलाधिकारी अपने स्तर से इन एम्बुलेंसों को मरीजों को लाने ले जाने के लिए प्रयोग करें. आवश्यकतानुसार अतिरिक्त एम्बुलेंस भी और उपलब्ध करायी जा रही हैं.

इसके अलावा जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से महिला चिकित्सालय प्रबन्धन समिति व बेस चिकित्सालय प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में दोनों अस्पतालों को वर्ष 2021-22 का बजट दिया गया. उन्होंने महिला चिकित्सालय को 43 लाख 50 हजार रुपये के बजट को स्वीकृति प्रदान की. वहीं बेस अस्पताल के लिए एक करोड़ 69 लाख 500 रुपये के बजट की स्वीकृति प्रदान की.

पढ़ें- मंत्री सतपाल महाराज ने किया भेल के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

पुलिस ने भी कसी कमर

कोरोना की चेन तोड़ने में बाधा बनने वालों की अब खैर नहीं है. पुलिस ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपट रही है. अल्मोड़ा एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कोविड के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिलेभर में पुलिस लोगों को कोविड नियमों का पालन करवा रही है. फिर भी जो लोग कोविड नियमों का मख़ौल उड़ा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाही की जा रही है.

उन्होंने बताया कि अब तक मास्क न पहनने पर 1 लाख और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 14 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाही की जा चुकी है. इसके अलावा बाजार में खुले में थूकने पर 250 लोगों का चालान भी कर चुकी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.