अल्मोड़ा: प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में कर्मचारियों में आक्रोश है. ऐसे में नाराज कर्मचारियों ने ओबीसी-जरनल एम्प्लॉइज एसोसिएशन के बैनर तले विशाल रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरक्षण को खत्म नहीं किया गया तो सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेने को मजबूर होंगे.
उत्तराखंड ओबीसी-जरनल एम्प्लॉइज एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ पूरे शहर में जुलूस निकाला. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यह संविधान द्वारा प्रदत्त समानता के अधिकार के खिलाफ है.
ये भी पढ़े : विदेश में लाखों की नौकरी छोड़कर बंजर भूमि में 'सोना' उगा रहे ललित, लोगों के लिए बन रहे नजीर
वहीं, कर्मचारियों ने कहा कि सरकार जबरन प्रमोशन में आरक्षण व्यवस्था लागू करना चाहती है. ऐसे में उन्होंने सरकार को चेताया है कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे उग्र आंदोलन को मजूबर होंगे. कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार ने हाइकोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं किया है. साथ ही सरकार ने विभागीय डीपीसी भी नहीं करा रहा है. ऐसे में कर्मचारियों ने सरकार से तुरंत विभागीय डीपीसी करने की मांग की है.