ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में हंगामे के बीच दो साल बाद हुई जिला योजना की बैठक, 54 करोड़ के बजट का अनुमोदन - Uttarakhand Hindi Latest News

कोरोना संक्रमण के चलते अल्मोड़ा में 2 साल बाद जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विपक्ष ने भी जमकर हंगामा भी किया. प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आगामी वर्ष के लिए 54 करोड़ 85 लाख रुपये का बजट अनुमोदन किया.

अल्मोड़ा में जिला योजना की बैठक
अल्मोड़ा में जिला योजना की बैठक
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 4:57 PM IST

अल्मोड़ा: कोरोना संक्रमण के चलते अल्मोड़ा में 2 साल बाद जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा भी किया. बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आगामी वर्ष के लिए 54 करोड़ 85 लाख रुपये का बजट अनुमोदन किया.

इस दौरान प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना के चलते 2 साल बाद जिला योजना की बैठक आयोजित हो रही है. पूरे प्रदेश में अल्मोड़ा जिले में सबसे पहले इस बैठक का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें: kanwar yatra 2022: कांवड़ यात्रा को लेकर इंटरस्टेट मीटिंग, 4 करोड़ कावंड़ियों के आने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन के भीतर सभी डीपीसी सदस्य विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजेंगे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस बार जिला योजना में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व पीडब्ल्यूडी की योजनाओं में अधिक खर्च करने पर जोर दिया गया है. इसके साथ ही जिला योजना से जिन कर्मचारियों को वेतन जारी होता है तो उन्हें अगले दो-तीन दिन में वेतन मिल जाएगा.

अल्मोड़ा: कोरोना संक्रमण के चलते अल्मोड़ा में 2 साल बाद जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा भी किया. बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आगामी वर्ष के लिए 54 करोड़ 85 लाख रुपये का बजट अनुमोदन किया.

इस दौरान प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना के चलते 2 साल बाद जिला योजना की बैठक आयोजित हो रही है. पूरे प्रदेश में अल्मोड़ा जिले में सबसे पहले इस बैठक का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें: kanwar yatra 2022: कांवड़ यात्रा को लेकर इंटरस्टेट मीटिंग, 4 करोड़ कावंड़ियों के आने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन के भीतर सभी डीपीसी सदस्य विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजेंगे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस बार जिला योजना में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व पीडब्ल्यूडी की योजनाओं में अधिक खर्च करने पर जोर दिया गया है. इसके साथ ही जिला योजना से जिन कर्मचारियों को वेतन जारी होता है तो उन्हें अगले दो-तीन दिन में वेतन मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.