रानीखेत: अल्मोड़ा जिले के सौनी में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिस वजह से देवेंद्र सिंह की आंख में गंभीर चोट आयी है. मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बता दें, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह ने भारत सिंह, गिरीश और राजू आर्या के खिलाफ तहरीर दी है. तो वहीं दूसरे पक्ष बीडीसी सदस्य के भाई भारत सिंह ने देवेंद्र व उनके चालक आनंद सिंह के खिलाफ तहरीर दी है. जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि वो देर रात शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी बीच सौनी डांठ पर पिकअप से आ रहे भारत सिंह व उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया. हमले में उन्हें गंभीर चोटे आई हैं.
तो वहीं, दूसरे पक्ष भारत सिंह ने देवेंद्र व उनके चालक आनंद के खिलाफ तहरीर दी है. उनका कहना है कि देवेंद्र और उनके चालक ने उनका वाहन रुकवा दिया और गाड़ी पर हमला कर दिया. भारत ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में भी देवेंद्र व उनके साथियों ने उनके साथ मारपीट की. मामला खनन के कारोबार और चुनावी रंजिश से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है.
पढ़ें- रेड लाइट की जंप तो एसएसपी ने खुद कटवाया ड्राइवर का चालान
कोतवाली में दिन भर दोनों पक्षों के लोगों का जमावड़ा रहा. इस मामले में एसएसआई बसंती आर्या का कहना है कि नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य समेत दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.