अल्मोड़ाः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक है. इसी कड़ी में चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने निर्वाचन नोडल अधिकारियों की बैठक (almora election nodal officers meeting) ली. इस दौरान उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बैठक में नोडल अधिकारियों को निर्वाचन तैयारी संबंधी प्रशिक्षण देते हुए चुनाव आयोग की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. अल्मोड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह (District Election Officer Vandana Singh) ने बताया कि इस बार 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और जो 40% दिव्यांग हैं, उन्हें घर से पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान की सुविधा (Postal ballot voting facility for elderly People) दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश विधानसभा में युवाओं में जोश, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने में टॉप फाइव में शामिल
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने पोस्टल बैलेट मतदान (Postal ballot voting) के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. वहीं, मीडिया से बात करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि नए मतदाताओं को जोड़ने का काम (young voters of almora) जारी है. जिन नए मतदाताओं का नाम छूट गया है, वो आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः जागो सरकार! 8 सालों से 40 परिवारों को नहीं मिला मतदान का अधिकार