अल्मोड़ा: पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर लंबे समय से मुहिम छेड़े कर्मचारियों ने शनिवार को अल्मोड़ा के प्रसिद्ध न्याय के देवता के मंदिर चितई गोलू देवता के मंदिर में अर्जी लगाकर न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही सरकार पर उनके साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है.
अर्जी में लिखा कि सांसद और विधायक आजीवन पुरानी पेंशन का लाभ ले रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर 40 साल तक की सरकारी सेवा कर रहे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है. सरकारी कार्मिकों की पेंशन को शेयर मार्केट के हवाले कर सरकार ने अन्याय किया है.
उन्होंने कहा कि एक अक्तूबर 2005 के बाद नियुक्त 76,772 शिक्षक, कर्मचारियों के लिए न्याय के गोलू देवता दरबार मे जाकर अर्जी लगाई जा रही है और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रार्थना की गई. इससे पहले लोनिवि विश्राम गृह में प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत किया गया.
पढ़ें: कोटद्वार भर्ती रैली के सातवां दिन, 3014 युवाओं ने किया प्रतिभाग
बैठक में तय हुआ कि मांग पूरी होने तक जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने का क्रम सुचारु रूप से चलता रहेगा. जल्द ही अधिवेशन भी कराया जाएगा और सभी पार्टियों के जिलाध्यक्षों को ज्ञापन देकर आगामी विधानसभा चुनाव के घोषणा-पत्र में उनसे पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रमुखता से रखने को कहा जाएगा.