रानीखेत: उद्यान निदेशालय की समस्याओं को लेकर एक शिष्टमंडल छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी के नेतृत्व में उद्यान निदेशक हरविंदर सिंह बवेजा से मिला. शिष्टमंडल के सदस्यों ने कहा कि चौबटिया उद्यान संकट की स्थिति से गुजर रहा है.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद उद्यान समृद्धि की ओर अग्रसर था. अब दिन-प्रतिदिन इसकी दशा दयनीय होती जा रही है. पहले पर्यटक भी उद्यान निदेशालय को देखने बड़ी संख्या में आते थे. लेकिन वर्तमान में यहां पर्यटकों की संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है.
पढ़ें-सीएम तीरथ का बड़ा फैसला- देवस्थानम बोर्ड से मुक्त होंगे 51 मंदिर, बोर्ड भंग करने पर भी विचार
सदस्यों ने कहा कि उद्यान निदेशालय चौबटिया के निदेशक को देहरादून के बजाय चौबटिया में बैठकर कार्यों का संचालन करना चाहिए. सदस्यों ने कहा कि दो अतिरिक्त निदेशकों का निदेशालय में बैठना तर्कसंगत नहीं है. शिष्टमंडल में भगत, राजेंद्र जयसवाल, संजय पंत, चंदन, भगत, विनोद भार्गव, उमेश पाठक आदि मौजूद थे.