ETV Bharat / state

'अपना पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी, ना झुकेगा ना रुकेगा', जब राजनाथ सिंह ने बोला पुष्पा फिल्म का डायलॉग - कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज 8 फरवरी को उत्तराखंड में कुमाऊं में दो-दो वर्चुअल रैली की हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को कई मामलों पर जमकर लपेटा और कहा कि कांग्रेस पूरे देश में खत्म हो गई है. अब सिर्फ पहाड़ों में दुबकी हुई है. यहां से भी साफ करना है. राजनाथ सिंह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पुष्कर को 'फ्लावर' समझ रही है, अपना पुष्कर 'फ्लावर' और 'फायर' दोनों है.

Rajnath Singh
Rajnath Singh
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 1:20 PM IST

गंगोलीहाट/जागेश्वर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुमाऊं की दो विधानसभा सीटों गंगोलीहाट और जागेश्वर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

जागेश्वर की जनसभा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अटल जी ने उत्तराखंड बनाया और प्रदेश को स्पेशल स्टेटस दिया, लेकिन जब केंद्र और उत्तराखंड दोनों जगह कांग्रेस की सरकारें थीं तो उस समय उत्तराखंड के स्पेशल पहाड़ी राज्य के स्टेटस को वापस ले लिया गया था. जब 2014 में दोबारा बीजेपी केंद्र में आई और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, उसके बाद उत्तराखंड को स्पेशल कैटेगिरी राज्य घोषित किया.

कांग्रेस पुष्कर को 'फ्लावर' समझ रही है

पढ़ें- केजरीवाल बोले- भ्रष्ट हैं उत्तराखंड के नेता, स्विस बैंक में जमा है पैसा, हम बदलेंगे राज्य की तस्वीर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये भाजपा है जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की बात कर रही है, कांग्रेस समेत बाकी पार्टियां घर का साथ, खुद का विकास, सबपर अविश्वास और अकेला प्रयास के सहारे चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस तो उत्तराखंड में नेता घोषित नहीं कर पा रही है. हमने तो सीएम धामी को जनता के सामने पेश कर रखा है. कांग्रेस में अंदर-अंदर चिंगारी सुलग रही है. घर को ही आग लग रही घर के चिराग से.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो नेता हैं, न नीयत और न ही कोई नारा. कांग्रेस ने देश लूटा, प्रदेश लूटा, लेकिन अब और नहीं लुटने देंगे. इनकी बात झूठी, हर वादा झूठा. अब और नहीं झुकने देंगे.

राजनाथ सिंह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड के सीएम सरल हैं, सौम्य भी हैं और नाम भी पुष्कर है. आजकल एक फिल्म की चर्चा खूब हो रही है. फिल्म का नाम है पुष्पा. पुष्कर सुनकर कांग्रेस उनको केवल फ्लावर समझ रही है. अपना पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी. यह पुष्कर धामी न रुकेगा न झुकेगा.

पढ़ें- हरिद्वार की जनता का चुनावी मूड: खत्म होगा कांग्रेस का वनवास या कौशिक फिर मारेंगे बाजी?

गंगोलीहाट की जनसभा से: जागेश्वर के बाद रक्षा मंत्री ने गंगोलीहाट में भी एक जनसभा को संबोधित किया. यहां भी उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश से साफ हो गयी है. केवल पहाड़ों में दुबकी हुई है. यहां से भी उसको साफ कर दीजिए. यही अपील करने आपके बीच आया हूं.

जब पाकिस्तान ने शक्सगाम घाटी चीन को सौंप दी थी तब भारत के प्रधानमंत्री नेहरू थे. PoK में जब कराकोरम हाईवे बना तो इंदिरा प्रधानमंत्री थीं. जब China Pakistan Economic Corridor का निर्माण शुरू हुआ तब भी कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी. सेना के जवानों का मान-सम्मान, स्वाभिमान सुरक्षित रखना हमारा commitment है. बरसों तक One Rank One Pension लटकी रही. उसे लागू करने का काम भी हमारी सरकार ने किया है.

गंगोलीहाट/जागेश्वर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुमाऊं की दो विधानसभा सीटों गंगोलीहाट और जागेश्वर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

जागेश्वर की जनसभा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अटल जी ने उत्तराखंड बनाया और प्रदेश को स्पेशल स्टेटस दिया, लेकिन जब केंद्र और उत्तराखंड दोनों जगह कांग्रेस की सरकारें थीं तो उस समय उत्तराखंड के स्पेशल पहाड़ी राज्य के स्टेटस को वापस ले लिया गया था. जब 2014 में दोबारा बीजेपी केंद्र में आई और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, उसके बाद उत्तराखंड को स्पेशल कैटेगिरी राज्य घोषित किया.

कांग्रेस पुष्कर को 'फ्लावर' समझ रही है

पढ़ें- केजरीवाल बोले- भ्रष्ट हैं उत्तराखंड के नेता, स्विस बैंक में जमा है पैसा, हम बदलेंगे राज्य की तस्वीर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये भाजपा है जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की बात कर रही है, कांग्रेस समेत बाकी पार्टियां घर का साथ, खुद का विकास, सबपर अविश्वास और अकेला प्रयास के सहारे चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस तो उत्तराखंड में नेता घोषित नहीं कर पा रही है. हमने तो सीएम धामी को जनता के सामने पेश कर रखा है. कांग्रेस में अंदर-अंदर चिंगारी सुलग रही है. घर को ही आग लग रही घर के चिराग से.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो नेता हैं, न नीयत और न ही कोई नारा. कांग्रेस ने देश लूटा, प्रदेश लूटा, लेकिन अब और नहीं लुटने देंगे. इनकी बात झूठी, हर वादा झूठा. अब और नहीं झुकने देंगे.

राजनाथ सिंह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड के सीएम सरल हैं, सौम्य भी हैं और नाम भी पुष्कर है. आजकल एक फिल्म की चर्चा खूब हो रही है. फिल्म का नाम है पुष्पा. पुष्कर सुनकर कांग्रेस उनको केवल फ्लावर समझ रही है. अपना पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी. यह पुष्कर धामी न रुकेगा न झुकेगा.

पढ़ें- हरिद्वार की जनता का चुनावी मूड: खत्म होगा कांग्रेस का वनवास या कौशिक फिर मारेंगे बाजी?

गंगोलीहाट की जनसभा से: जागेश्वर के बाद रक्षा मंत्री ने गंगोलीहाट में भी एक जनसभा को संबोधित किया. यहां भी उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश से साफ हो गयी है. केवल पहाड़ों में दुबकी हुई है. यहां से भी उसको साफ कर दीजिए. यही अपील करने आपके बीच आया हूं.

जब पाकिस्तान ने शक्सगाम घाटी चीन को सौंप दी थी तब भारत के प्रधानमंत्री नेहरू थे. PoK में जब कराकोरम हाईवे बना तो इंदिरा प्रधानमंत्री थीं. जब China Pakistan Economic Corridor का निर्माण शुरू हुआ तब भी कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी. सेना के जवानों का मान-सम्मान, स्वाभिमान सुरक्षित रखना हमारा commitment है. बरसों तक One Rank One Pension लटकी रही. उसे लागू करने का काम भी हमारी सरकार ने किया है.

Last Updated : Feb 9, 2022, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.