ETV Bharat / state

सावधान! नाबालिग बच्चों को न चलाने दें वाहन, यहां चार का हुआ चालान, भरना पड़ सकता है इतना जुर्माना

अगर आप अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को दे रहे हैं तो सावधान हो जाइए. अल्मोड़ा में स्कूटी दौड़ा रहे चार नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ लिया. फिर उनके साथ क्या सलूक हुआ, पढ़िए इस खबर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 10:32 AM IST

अल्मोड़ा: पुलिस ने चार नाबालिगों को सड़कों पर स्कूटी दौड़ाते हुए पकड़ा. इसके बाद उनके वाहनों को सीज कर दिया गया है. वहीं चालान की कार्रवाई भी की है. अब अभिभावकों को 25 हजार तक जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. वहीं पुलिस ने यातायात नियमों का उलंघन करने वाले अन्य वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की है.

Almora crime news
अल्मोड़ा पुलिस का चेकिंग अभियान

यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान: अल्मोड़ा की सड़कों पर अनेक नाबालिग दोपहिया वाहनों को तेज रफ्तार से दौड़ाते रहते हैं. इतना ही नहीं अनेक नाबालिग अपने विद्यालयों को भी स्कूटी तेज रफ्तार से चलाकर प्रतिदिन जाते हैं. पुलिस ने नाबालिगों के वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने नगर के नियाजगंज, गोपालधारा, रानीधारा व एलआरसाह रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

Almora crime news
नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें

4 नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गए: चेकिंग में पुलिस ने 4 नाबालिगों के स्कूटी चलाते हुए पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की. इनकी चारों स्कूटियों को सीज किया है. वहीं उनके अभिभावकों के खिलाफ 25-25 हजार का जुर्माना किया है. वहीं बिना हेलमेट व बिना कागजात वाहन चलाने पर दो अन्य वाहन भी सीज किए गए हैं. अल्मोड़ा एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने जिले के सभी थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस अधिकारियों को नाबालिगों के वाहन चलाने, बिना हेलमेट चलने, तीन सवारी ले जाने व रैश ड्राइविंग, स्टंट करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

Almora crime news
नाबालिग चालकों का चालान काटती पुलिस

परिजनों को भरना पड़ सकता है 25 हजार का जुर्माना: जिसके तहत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया. प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान चार नाबालिगों के स्कूटी चलाते हुए पाए जाने पर चालान की कार्रवाई कर चारों की स्कूटियों को सीज कर दिया गया है. इस पर अब इनके अभिभावकों को 25 हजार तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसके अतिरिक्त 02 वाहन चालक बिना हेलमेट व बिना कागजात के वाहन चलाते पाए गए. उनके खिलाफ भी चालान की कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को भी सीज किया है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में ARTO ने किया बस का 20 हजार का चालान, कांवड़ियों ने काटा हंगामा, किया रोड जाम करने का प्रयास

नाबालिगों को वाहन नहीं देने की अपील: कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान 7 अन्य वाहन चालकों पर भी यातायात नियमों के उल्लंघन पर एमबी एक्ट में कार्रवाई कर 5500 रुपये का जुर्माना वसूला है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें. वाहन चलाते पाए जाने पर वाहनों को सीज कर दिया जाएगा. पुलिस का चेकिंग अभियान जारी रहेगा.

अल्मोड़ा: पुलिस ने चार नाबालिगों को सड़कों पर स्कूटी दौड़ाते हुए पकड़ा. इसके बाद उनके वाहनों को सीज कर दिया गया है. वहीं चालान की कार्रवाई भी की है. अब अभिभावकों को 25 हजार तक जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. वहीं पुलिस ने यातायात नियमों का उलंघन करने वाले अन्य वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की है.

Almora crime news
अल्मोड़ा पुलिस का चेकिंग अभियान

यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान: अल्मोड़ा की सड़कों पर अनेक नाबालिग दोपहिया वाहनों को तेज रफ्तार से दौड़ाते रहते हैं. इतना ही नहीं अनेक नाबालिग अपने विद्यालयों को भी स्कूटी तेज रफ्तार से चलाकर प्रतिदिन जाते हैं. पुलिस ने नाबालिगों के वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने नगर के नियाजगंज, गोपालधारा, रानीधारा व एलआरसाह रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

Almora crime news
नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें

4 नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गए: चेकिंग में पुलिस ने 4 नाबालिगों के स्कूटी चलाते हुए पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की. इनकी चारों स्कूटियों को सीज किया है. वहीं उनके अभिभावकों के खिलाफ 25-25 हजार का जुर्माना किया है. वहीं बिना हेलमेट व बिना कागजात वाहन चलाने पर दो अन्य वाहन भी सीज किए गए हैं. अल्मोड़ा एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने जिले के सभी थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस अधिकारियों को नाबालिगों के वाहन चलाने, बिना हेलमेट चलने, तीन सवारी ले जाने व रैश ड्राइविंग, स्टंट करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

Almora crime news
नाबालिग चालकों का चालान काटती पुलिस

परिजनों को भरना पड़ सकता है 25 हजार का जुर्माना: जिसके तहत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया. प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान चार नाबालिगों के स्कूटी चलाते हुए पाए जाने पर चालान की कार्रवाई कर चारों की स्कूटियों को सीज कर दिया गया है. इस पर अब इनके अभिभावकों को 25 हजार तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसके अतिरिक्त 02 वाहन चालक बिना हेलमेट व बिना कागजात के वाहन चलाते पाए गए. उनके खिलाफ भी चालान की कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को भी सीज किया है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में ARTO ने किया बस का 20 हजार का चालान, कांवड़ियों ने काटा हंगामा, किया रोड जाम करने का प्रयास

नाबालिगों को वाहन नहीं देने की अपील: कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान 7 अन्य वाहन चालकों पर भी यातायात नियमों के उल्लंघन पर एमबी एक्ट में कार्रवाई कर 5500 रुपये का जुर्माना वसूला है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें. वाहन चलाते पाए जाने पर वाहनों को सीज कर दिया जाएगा. पुलिस का चेकिंग अभियान जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.