ETV Bharat / state

सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, शोक में डूबा पुलिस विभाग - रानीखेत समाचार

CO Ranikhet Tilak Ram Verma died of heart attack उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए दुखद समाचार है. रानीखेत के सीओ तिलक राम वर्मा का देहांत हो गया है. तिलक राम वर्मा अगस्त माह 2022 से सीओ रानीखेत के पद पर नियुक्त थे. उनके निधन पर पुलिस कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई.

Etv Bharat
अल्मोड़ा समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2023, 10:16 AM IST

अल्मोड़ा: पुलिस उपाधीक्षक तिलक राम वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. सीओ तिलक राम वर्मा 1998 के फरवरी माह में पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती हुए थे. उन्होंने विभिन्न जनपदों में थानाध्यक्ष और कोतवाल के पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी थी.

CO Ranikhet Tilak Ram Verma died
सीओ के निधन पर पुलिस कार्यालय में शोक सभा

रानीखेत सीओ तिलक राम का निधन: तिलक राम वर्मा 2020 के मई माह में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने के उपरांत सीओ सीआईडी हल्द्वानी रहे. वहीं उसके बाद 2022 अगस्त में वर्तमान तक सीओ रानीखेत के पद पर जनपद अल्मोड़ा में नियुक्त थे. पुलिस विभाग में भर्ती होने के उपरान्त उन्होंने निष्ठा और लगन के साथ पुलिस विभाग में कार्य किया. उनके निधन से पुलिस विभाग को बहुत बड़ी क्षति हुई है. जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है.

पुलिस विभाग ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि: सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के निधन पर पुलिस कार्यालय में शोक सभा की गई. इस दौरान एसएसपी कार्यालय में शोक सभा कर दिवंगत तिलक वर्मा को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान एसएसपी रामचंद्र राजगुरु सहित अनेक पुलिस अधिकारियों ने उनके पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं व कार्यों की सराहना की. शोक सभा में पुलिस परिवार द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई. शोक सभा में सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक अशोक धनकड़ वाचक, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पांडे सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस उपाधीक्षक तिलक राम वर्मा के निधन पर शोक जताया है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर विपिन जोशी का निधन, परिवार में शोक की लहर

अल्मोड़ा: पुलिस उपाधीक्षक तिलक राम वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. सीओ तिलक राम वर्मा 1998 के फरवरी माह में पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती हुए थे. उन्होंने विभिन्न जनपदों में थानाध्यक्ष और कोतवाल के पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी थी.

CO Ranikhet Tilak Ram Verma died
सीओ के निधन पर पुलिस कार्यालय में शोक सभा

रानीखेत सीओ तिलक राम का निधन: तिलक राम वर्मा 2020 के मई माह में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने के उपरांत सीओ सीआईडी हल्द्वानी रहे. वहीं उसके बाद 2022 अगस्त में वर्तमान तक सीओ रानीखेत के पद पर जनपद अल्मोड़ा में नियुक्त थे. पुलिस विभाग में भर्ती होने के उपरान्त उन्होंने निष्ठा और लगन के साथ पुलिस विभाग में कार्य किया. उनके निधन से पुलिस विभाग को बहुत बड़ी क्षति हुई है. जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है.

पुलिस विभाग ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि: सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के निधन पर पुलिस कार्यालय में शोक सभा की गई. इस दौरान एसएसपी कार्यालय में शोक सभा कर दिवंगत तिलक वर्मा को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान एसएसपी रामचंद्र राजगुरु सहित अनेक पुलिस अधिकारियों ने उनके पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं व कार्यों की सराहना की. शोक सभा में पुलिस परिवार द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई. शोक सभा में सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक अशोक धनकड़ वाचक, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पांडे सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस उपाधीक्षक तिलक राम वर्मा के निधन पर शोक जताया है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर विपिन जोशी का निधन, परिवार में शोक की लहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.