रानीखेत: रानीखेत व्यापार मंडल की नगर कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है. तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद जिला कार्यकारिणी ने यह कदम उठाया. जिलाध्यक्ष मोहन नेगी ने कहा कि फरवरी या मार्च तक नई कार्यकारिणी अस्तित्व में आ जाएगी. इसके अलावा भतरौंजखान और मासी में भी नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव होंगे. नए चुनाव तक पुरानी कार्यकारिणी तदर्थ रूप से कार्य करती रहेगी.
बता दें कि, जिला व्यापार संघ की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि रानीखेत, मासी और भतरौंजखान की व्यापार मंडल इकाइयों का तीन वर्षीय कार्यकाल पूरा हो चुका है. कोरोना के चलते चुनाव नहीं हो सके लेकिन, अब इन्हें तत्काल भंग कर दिया गया है. शीघ्र ही चुनाव समिति का गठन कर चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. चुनाव समिति सबसे पहले सदस्यता अभियान चलाएगी. इसके बाद चुनावी कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. चिलियानौला में व्यापार संघ के गठन के लिए सदस्यता फार्म बांट दिए गए हैं.
पढ़ें- खुद के खर्चे से शुरू किया था स्वच्छता अभियान, लेकिन जिम्मेदारों से नहीं मिली मदद
जिलाध्यक्ष मोहन नेगी ने बताया कि चिलियानौला में चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है. नगर के सभी वर्तमान, निवर्तमान पदाधिकारी और चुनाव समिति को साथ में लेकर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से संपादित किया जाएगा. बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री गिरीश वैला, जिला सचिव मनोज पांडे, गोपाल नाथ गोस्वामी आदि मौजूद रहे.