अल्मोड़ा: चौखुटिया के सिरौली गांव निवासी मृतक बीएसएफ जवान कुंदन आर्या की उनके पैतृक घाट बबलेश्वर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है. बीएसएफ जवान कुंदन आर्या की जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सिरौली लगाया गया. जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जवान के अंतिम दर्शन को गांव समेत आस-पास के भारी संख्या में लोग पहुंचे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: पहाड़ी दाल और सब्जियां बढ़ाएंगी इम्यूनिटी, मार्केट में बढ़ी डिमांड
चौखुटिया के सिरौली निवासी कुंदन आर्या बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे. शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई. कुंदन आर्या की मौत की खबर सुनते ही जवान की पत्नी और उनके इकलौता पुत्र हरीश बेशुध हो गए. मृतक जवान हरीश आर्या के बेटे का कहना है कि मृत्यु से 15 दिन पहले ही उनकी पिता से बात हुई थी. लेकिन 16वें दिन उनके निधन की खबर सामने आई. जिसकी वजह से पूरा परिवार टूट गया.