ETV Bharat / state

कांग्रेस पर बरसे बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, बजट के गिनाए फायदे - विकास भगत ने बजट के फायदे गिनाए

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने बजट के फायदे गिनाते हुए जनभावनाओं के अनुरूप करार दिया है. इस दौरान वे कांग्रेस पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान अभद्रता का परिचय दिया.

BJP State Spokesperson Vikas Bhagat
विकास भगत
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 10:20 PM IST

कांग्रेस पर बरसे बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत.

अल्मोड़ाः बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने हाल ही में गैरसैंण में पेश किए बजट को जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बताकर उसकी खूबियां गिनाई. उन्होंने कहा कि बजट में किसान, युवाओं, महिलाओं और खिलाड़ियों समेत सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है. इसके अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने, कृषि कार्य के लिए किसानों को प्रेरित करने समेत, रोजगार और खेल पर सरकार ने विशेष फोकस किया है. वहीं, संबंधित विभागों के लिए बजट में धन की अच्छी व्यवस्था भी की गई है.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित करने वाला है. वहीं, उत्तराखंड में शराब को सस्ता करने के फैसले के बाद हो रहे विरोध के सवाल पर विकास भगत ने कहा कि नई आबकारी नीति में शराब के प्रत्येक बोतल पर तीन रुपए सेस की व्यवस्था की है, जो गौवंश के संरक्षण, खेलकूद और महिला सशक्तिकरण में उपयोग में लाया जाएगा. साथ ही उत्तराखंड में शराब की तस्करी पर भी रोक लगेगी.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर में तीन लोगों की मौत का मामला, नामजद को नहीं पकड़ने पर परिजनों ने कोतवाली में किया हंगामा

विकास भगत ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति को विश्व स्तर तक पहचान दिलाने के लिए सरकार की ओर से जी 20 की तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इससे उत्तराखंड को विश्व पटल पर एक अलग पहचान मिलेगी. वहीं, उन्होंने कांग्रेस को महिला विरोधी करार देते हुए कहा कि गैरसैंण में जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा कर माइक तोड़ अभद्रता का परिचय दिया और विधानसभा अध्यक्ष का अपमान किया, वो जग जाहिर है. इससे साफ है कि कांग्रेस एक महिला को इस संवैधानिक पद पर होना पचा नहीं पा रही है. स्पष्ट है कि कांग्रेस हमेशा से ही महिला विरोधी रही है.

कांग्रेस पर बरसे बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत.

अल्मोड़ाः बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने हाल ही में गैरसैंण में पेश किए बजट को जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बताकर उसकी खूबियां गिनाई. उन्होंने कहा कि बजट में किसान, युवाओं, महिलाओं और खिलाड़ियों समेत सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है. इसके अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने, कृषि कार्य के लिए किसानों को प्रेरित करने समेत, रोजगार और खेल पर सरकार ने विशेष फोकस किया है. वहीं, संबंधित विभागों के लिए बजट में धन की अच्छी व्यवस्था भी की गई है.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित करने वाला है. वहीं, उत्तराखंड में शराब को सस्ता करने के फैसले के बाद हो रहे विरोध के सवाल पर विकास भगत ने कहा कि नई आबकारी नीति में शराब के प्रत्येक बोतल पर तीन रुपए सेस की व्यवस्था की है, जो गौवंश के संरक्षण, खेलकूद और महिला सशक्तिकरण में उपयोग में लाया जाएगा. साथ ही उत्तराखंड में शराब की तस्करी पर भी रोक लगेगी.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर में तीन लोगों की मौत का मामला, नामजद को नहीं पकड़ने पर परिजनों ने कोतवाली में किया हंगामा

विकास भगत ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति को विश्व स्तर तक पहचान दिलाने के लिए सरकार की ओर से जी 20 की तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इससे उत्तराखंड को विश्व पटल पर एक अलग पहचान मिलेगी. वहीं, उन्होंने कांग्रेस को महिला विरोधी करार देते हुए कहा कि गैरसैंण में जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा कर माइक तोड़ अभद्रता का परिचय दिया और विधानसभा अध्यक्ष का अपमान किया, वो जग जाहिर है. इससे साफ है कि कांग्रेस एक महिला को इस संवैधानिक पद पर होना पचा नहीं पा रही है. स्पष्ट है कि कांग्रेस हमेशा से ही महिला विरोधी रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.