रानीखेतः बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने शिव मंदिर सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर दिया. भट्ट ने कार्यकर्ताओं से बूथों को मजबूत करने की बात कही. पहली बार रानीखेत आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ सुरेश भट्ट का स्वागत किया.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने पार्टी संगठन की रीति नीति से कार्यकर्ताओं का अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के पश्चात परिश्रम करते-करते आज संगठन द्वारा उन्हें इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु अवसर दिया जा रहा है. इससे साफ है कि कार्यकर्ता का महत्व भारतीय जनता पार्टी ही जानती है.
पढ़ेंः बुंगाछीना इलाके में आदमखोर गुलदार का हुआ खात्मा, लोगों ने ली राहत की सांस
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, जो वास्तव में काम करने वाले कार्यकर्ता के मनोबल को बढ़ाती है और उनके महत्व को समझती है. सुरेश भट्ट ने केंद्र व राज्य सरकार के विकास की योजनाओं के विषय में जानकारी दी और आने वाले 2022 विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए आह्वान किया. कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक मेहनत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी.