ETV Bharat / state

अल्मोड़ा और हल्द्वानी में बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान, दिग्गजों ने गिनाई उपलब्धियां - BJP public relations campaign in Haldwani

महाजनसंपर्क अभियान के जरिये बीजेपी केंद्र की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. इसी के साथ बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान के जरिये लोकसभा चुनाव के लिए माहौल तैयार कर रही है. इस अभियान के जरिये जहां बीजेपी केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवा रही है, वहीं, कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम भी कर रही है.

Etv Bharat
अल्मोड़ा और हल्द्वानी में बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 7:18 PM IST

हल्द्वानी/अल्मोड़ा: मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. ये अभियान 30 मई से 30 जून तक चलेगा. इस अभियान के तहत भाजपा के नेता, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता समाज के विभिन्न वर्गो के बीच जाकर उनसे संवाद स्थापित कर उनका फीड बैक लेंगे. इसी कड़ी में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज हल्द्वानी में रहे. सभी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई.

हल्द्वानी में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने महाजनसंपर्क अभियान किया. इन नेताओं ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं. इन 9 साल में केंद्र सरकार की योजनाएं गरीब शोषित वंचित और अंतिम व्यक्ति के लिए बनाई गई हैं. उज्जवला गैस योजना से गैस सिलेंडर दिए गए हैं. जनधन खाते खुलवाए गए. इसी प्रकार गरीबों को आवास की योजना हो या फिर राष्ट्र की सुरक्षा का मामला मोदी सरकार ने जनहित में सैकड़ों कार्य किए हैं. इन्हीं कार्यों को लेकर इस महाजनसंपर्क अभियान में डोर टू डोर संपर्क किया जाएगा.

पढे़ं- मोदी सरकार के 9 साल को सीएम धामी ने बताया बेमिसाल, गिनाई उपलब्धियां

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है. जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता गांव स्तर तक केंद्र सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस को बताएंगे. इस अभियान में विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा प्रदेश में व्यापक जनसंपर्क आम आदमी के साथ साथ वरिष्ठ पार्टी के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जाएगा. अभियान के अंतर्गत लोकसभा, विधानसभा, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर के कार्यक्रमों को किया जाएगा.इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मीडिया ने जब महंगाई पर सवाल किया तो अजय भट्ट ने कहा महंगाई अंतरराष्ट्रीय समस्या है. पूरे विश्व में इस समय महंगाई है. यूक्रेन और रूस में हुए युद्ध के बाद महंगाई दर में वृद्धि हुई है.

पढे़ं- बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान, जनता के बीच पहुंचे सांसद, गिनाई केंद्र की उपलब्धियां

अल्मोड़ा में जनसंपर्क महाअभियान के प्रदेश प्रभारी अश्वनी त्यागी ने मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा जिन लक्ष्यों के साथ सरकार चली थी, निश्चित रूप से इन नौ सालों में वो कार्य मोदी सरकार ने किए हैं. इसे देश का मतदाता, मजदूर, किसान महसूस करता है. उन्होंने कहा अब भाजपा ने तय किया है कि मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से 30 जून तक समाज के विभिन्न वर्गो के बीच जाकर उनसे संवाद स्थापित कर उनका फीड बैक लिया जाएगा. साथ ही जनता का आशीर्वाद भी लिया जाएगा. वहीं, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा केंद्र के नौ साल बेमिसाल रहे हैं. ये साल गरीबों, किसानों व सैनिकों एवम अंतिम छोर में बैठे लोगों को समर्पित रहा है. सांसद अजय टम्टा ने कहा आजाद भारत के सपनो को पूरा करने के लिए जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया था उनके सपनों का भारत अब पूर्ण रूप से एक स्वरूप लेने लगा है. इसी कारण से प्रधानमंत्री मोदी पूरे विश्व में भारत को सर्वोच्च स्थान पर ले जा रहे हैं.

हल्द्वानी/अल्मोड़ा: मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. ये अभियान 30 मई से 30 जून तक चलेगा. इस अभियान के तहत भाजपा के नेता, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता समाज के विभिन्न वर्गो के बीच जाकर उनसे संवाद स्थापित कर उनका फीड बैक लेंगे. इसी कड़ी में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज हल्द्वानी में रहे. सभी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई.

हल्द्वानी में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने महाजनसंपर्क अभियान किया. इन नेताओं ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं. इन 9 साल में केंद्र सरकार की योजनाएं गरीब शोषित वंचित और अंतिम व्यक्ति के लिए बनाई गई हैं. उज्जवला गैस योजना से गैस सिलेंडर दिए गए हैं. जनधन खाते खुलवाए गए. इसी प्रकार गरीबों को आवास की योजना हो या फिर राष्ट्र की सुरक्षा का मामला मोदी सरकार ने जनहित में सैकड़ों कार्य किए हैं. इन्हीं कार्यों को लेकर इस महाजनसंपर्क अभियान में डोर टू डोर संपर्क किया जाएगा.

पढे़ं- मोदी सरकार के 9 साल को सीएम धामी ने बताया बेमिसाल, गिनाई उपलब्धियां

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है. जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता गांव स्तर तक केंद्र सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस को बताएंगे. इस अभियान में विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा प्रदेश में व्यापक जनसंपर्क आम आदमी के साथ साथ वरिष्ठ पार्टी के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जाएगा. अभियान के अंतर्गत लोकसभा, विधानसभा, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर के कार्यक्रमों को किया जाएगा.इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मीडिया ने जब महंगाई पर सवाल किया तो अजय भट्ट ने कहा महंगाई अंतरराष्ट्रीय समस्या है. पूरे विश्व में इस समय महंगाई है. यूक्रेन और रूस में हुए युद्ध के बाद महंगाई दर में वृद्धि हुई है.

पढे़ं- बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान, जनता के बीच पहुंचे सांसद, गिनाई केंद्र की उपलब्धियां

अल्मोड़ा में जनसंपर्क महाअभियान के प्रदेश प्रभारी अश्वनी त्यागी ने मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा जिन लक्ष्यों के साथ सरकार चली थी, निश्चित रूप से इन नौ सालों में वो कार्य मोदी सरकार ने किए हैं. इसे देश का मतदाता, मजदूर, किसान महसूस करता है. उन्होंने कहा अब भाजपा ने तय किया है कि मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से 30 जून तक समाज के विभिन्न वर्गो के बीच जाकर उनसे संवाद स्थापित कर उनका फीड बैक लिया जाएगा. साथ ही जनता का आशीर्वाद भी लिया जाएगा. वहीं, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा केंद्र के नौ साल बेमिसाल रहे हैं. ये साल गरीबों, किसानों व सैनिकों एवम अंतिम छोर में बैठे लोगों को समर्पित रहा है. सांसद अजय टम्टा ने कहा आजाद भारत के सपनो को पूरा करने के लिए जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया था उनके सपनों का भारत अब पूर्ण रूप से एक स्वरूप लेने लगा है. इसी कारण से प्रधानमंत्री मोदी पूरे विश्व में भारत को सर्वोच्च स्थान पर ले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.