अल्मोड़ा: कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि कश्मीर में आतंकवाद का जिम्मेदार बीजेपी है, जिसने 90 के दशक में कश्मीर में आतंकवाद फैलाया. हालांकि कांग्रेस सरकार ने बाद में इस पर काबू पा लिया था, लेकिन 2014 के बाद फिर वहां की फिजाओं में जहर घोला गया. अब बीजेपी 370 के लिए नेहरू को जिम्मेदार ठहराकर दुष्प्रचार में लगी है.
अल्मोड़ा में एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अनुच्छेद 370 को आतंकवाद से जोड़कर इसमें नेहरू को जिम्मेदार ठहराना गलत है. दरअसल, नेहरू के व्यक्तित्व से आकर्षित होकर ही कश्मीर जहां के 96 फीसदी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हिन्दुस्तान का हिस्सा बने.
पढ़ेंः हरीश रावत को आखिर किससे है डर? ट्वीट कर कहा- कुछ ताकतें मुझे मिटा देना चाहती हैं
हरीश रावत ने आगे कहा कि आज कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नेहरू की ही देन है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि कश्मीर में पहले आतंकवाद बिल्कुल नहीं था, लेकिन 1990 में जब केन्द्र में बीजेपी समर्थित वीपी सिंह की सरकार बनी तो गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद बने. इसके बाद बीजेपी ने षडयंत्र के तहत वहां आतंकवाद फैलाया. षडयंत्र के तहत ही बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों को घाटी से भगाया.
हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी इसकी दोषी खुद होकर इसका दोष आज कांग्रेस को देती है, जो कि सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने की कोशिश की गई, लेकिन 2014 के बाद फिर बीजेपी ने कश्मीर में महबूबा मुफ्ती से नापाक गठबंधन कर वहां जहर फैलाकर आतंकवाद को बढ़ाने की कोशिश की.