ETV Bharat / state

सोमेश्वर: हरज्यू मन्दिर भंवरी में बैसी पूजन, देवताओं ने किया गंगा स्नान

रनमन न्याय पंचायत के ग्राम भंवरी के हरज्यू मंदिर में बैसी पूजन का कार्यक्रम जारी है. इस मौके पर महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली.

etv bharat
बैसी पूजन
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 10:39 PM IST

सोमेश्वर: एक ओर जहां इन दिनों कड़ाके की ठंड और हिमपात से पहाड़ों में जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है. वहीं, सोमेश्वर के कई गांव इस दिनों बैसी पूजन में तल्लीन हैं. ऐसे में इस पूजन के आठवें दिन भंवरी गांव में देव डंगरियों को यहां से 60 किमी. दूर बागेश्वर घाट ले जाकर देव स्नान कराया गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद भी कलश यात्रा में महिलाओं का उत्साह देखने लायक था. जबकि, देव डोलियों के दर्शन के लिए देररात तक दूरदराज से ग्रामीण भंवरी गांव पहुंचते रहे.

बैसी पूजन

इन दिनों रनमन न्याय पंचायत के भंवरी गांव स्थित हरज्यू मंदिर में बैसी पूजन का कार्यक्रम जारी है. पूजन के आठवें दिन देव डंगरियों को बागेश्वर के सरयू-गोमती संगम पर गंगा स्नान कराया गया. पूजन के दौरान महिलाओं ने पारम्परिक परिधान में शोभायात्रा निकाली. साथ ही हरज्यू की धूणी में देवी-देवताओं का आह्वान भी किया. जिसमें हरज्यू, गोलज्यू, नरसिंह, देवी माता, सैम, भण्डारी, लाटू, कलवावीर अवतरित हुए. वहीं, पूजन के बाद देव डंगरियों ने दिरोड़ी देवी मंदिर के साथ गांव के प्रत्येक घर जाकर भिक्षा मांगने और ग्रामीणों को आशीर्वाद देने की परम्परा भी निभाई.

ये भी पढ़ें: खस्ताहाल हालत पर 10 वर्षों से आंसू बहा रहा मार्ग, आखिर कब सुध लेगा प्रशासन?

वहीं, बैसी पूजन के पुरोहित हर रोज विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं, जागरों पर ग्राम देवता धूणी में अवतरित होकर भक्तों को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दे रहे हैं.

सोमेश्वर: एक ओर जहां इन दिनों कड़ाके की ठंड और हिमपात से पहाड़ों में जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है. वहीं, सोमेश्वर के कई गांव इस दिनों बैसी पूजन में तल्लीन हैं. ऐसे में इस पूजन के आठवें दिन भंवरी गांव में देव डंगरियों को यहां से 60 किमी. दूर बागेश्वर घाट ले जाकर देव स्नान कराया गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद भी कलश यात्रा में महिलाओं का उत्साह देखने लायक था. जबकि, देव डोलियों के दर्शन के लिए देररात तक दूरदराज से ग्रामीण भंवरी गांव पहुंचते रहे.

बैसी पूजन

इन दिनों रनमन न्याय पंचायत के भंवरी गांव स्थित हरज्यू मंदिर में बैसी पूजन का कार्यक्रम जारी है. पूजन के आठवें दिन देव डंगरियों को बागेश्वर के सरयू-गोमती संगम पर गंगा स्नान कराया गया. पूजन के दौरान महिलाओं ने पारम्परिक परिधान में शोभायात्रा निकाली. साथ ही हरज्यू की धूणी में देवी-देवताओं का आह्वान भी किया. जिसमें हरज्यू, गोलज्यू, नरसिंह, देवी माता, सैम, भण्डारी, लाटू, कलवावीर अवतरित हुए. वहीं, पूजन के बाद देव डंगरियों ने दिरोड़ी देवी मंदिर के साथ गांव के प्रत्येक घर जाकर भिक्षा मांगने और ग्रामीणों को आशीर्वाद देने की परम्परा भी निभाई.

ये भी पढ़ें: खस्ताहाल हालत पर 10 वर्षों से आंसू बहा रहा मार्ग, आखिर कब सुध लेगा प्रशासन?

वहीं, बैसी पूजन के पुरोहित हर रोज विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं, जागरों पर ग्राम देवता धूणी में अवतरित होकर भक्तों को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दे रहे हैं.

Intro:जहां एक ओर कड़ाके की ठंड और हिमपात से पहाड़ का जीवन कष्टकारी बना है वहीं अनेक गांवों में धार्मिक आस्था से सराबोर ग्रामीण बैसी पूजन में लीन हैं. भंवरी गांव में बैसी के अष्टम दिवस को देव् डंगरियों को यहां से 60 किमी0 दूर बागेश्वर के घाट में देव स्नान कराया गया. हाड़तोड़ ठण्ड के बावजूद महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा भी निकाली और देर रात तक बैसी देखने ग्रामीण भंवरी पहुंच रहे है.Body:सोमेश्वर। रनमन न्याय पंचायत के ग्राम भंवरी के हरज्यू मंदिर में बैसी पूजन कार्यक्रम जारी है। अष्ठम दिवस को देव डंगरियों को बागेश्वर के सरयू-गोमती संगम में गंगा स्नान कराया गया और इससे पहले महिलाओं ने पारम्परिक परिधान में दज धजकर भव्य शोभायात्रा निकाली। हरज्यू की धूणी में देवी देवताओं का आह्वान किया गया जिसमें हरज्यू, गोलज्यू, नरसिंह, देवी माता, सैम, भण्डारी, लाटू, कलवावीर अवतरित हुए। इस दौरान देव डंगरियों ने दिरोड़ी देवी मंदिर और गांव में घर घर जाकर भिक्षा मांगने तथा ग्रामीणों को आशीर्वाद देने की परम्परा भी निभाई।
बैसी के पुरोहित मंगल पांडेय नित्य विधि विधान के साथ पूजा अर्चना तथा धर्मदास बची राम सुबह शाम जागर लगा रहे हैं और ग्राम देवता धूणी में अवतरित होकर ग्रामीणों को सुख समृद्धि और संपन्नता का आशीर्वाद दे रहे हैं।
इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन कमेटी संरक्षक पूरन सिंह नेगी, व्यवस्थापक चन्दन बिष्ट और अध्यक्ष गोविन्द सिंह हैं जबकि देव डंगरियों में सुन्दर भण्डारी, दीवान सिंह नयाल, कैलाश भण्डारी, विशन सिंह, सुंदर नेगी, नीरज नेगी, जयंत भण्डारी, नन्दन सिंह और रमेश राम सम्मिलित हैं। कार्यक्रम में नरेन्द्र मोहन नयाल सहित भंवरी रनमन के सभी ग्रामीण सहयोग दे रहे हैं।
फ़ोटो- सोमेश्वर के भंवरी के हरज्यू मंदिर में बैसी के अवसर पर गंगा स्नान को जाते देवताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.