रानीखेत: कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के सोमनाथ मैदान में सेना भर्ती रैली जारी है. आज पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट व बंगापानी तहसीलों के युवाओं की भर्ती हुई. दोनों तहसीलों के 1,418 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया था. इसमें से 1,126 युवाओं ने मैदान में दौड़ लगाई. वहीं, 309 युवाओं ने दौड़ में सफलता प्राप्त की है.
सेना भर्ती रैली में कुमाऊं मंडल के छह जिलों के युवाओं को भर्ती में शामिल होने का मौका मिल रहा है. आज गंगोलीहाट और बंगापानी के युवाओं की भर्ती की गई. सेना के सोमनाथ मैदान में सुबह से ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. गेट पर आवेदन पत्र तथा प्रमाण पत्रों की जांच की गई. गुरुवार को 1,126 युवकों ने दौड़ लगाई, जिसमें 309 युवाओं को सफलता मिली.
ये भी पढ़ें: बीजेपी ज्वाइन की अटकलों पर हरदा ने लगाया विराम, कहा- भाजपा में नहीं जाएगा कांग्रेस मैन
सेना भर्ती अधिकारी कर्नल भाष्कर तोमर ने बताया कि भर्ती रैली में सेना के अधिकारी और जवान सहयोग कर रहे हैं. शांति पूर्ण ढंग से भर्ती आयोजित की जा रही है. तहसीलवार भर्ती होने से व्यवस्थित ढंग से भर्ती हो रही है. प्रशासन द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है. शुक्रवार को चंपावत जिले के लोहाघाट तहसील के युवाओं की भर्ती आयोजित की गई है. भर्ती रैली होने से बाजार में भी चहल-पहल बढ़ गई है.
भर्ती रैली होने से वाहन चालकों व व्यापारियों के चेहरे पर रौनक देखने को मिल रही है. टैक्सी स्टैंडों और रोडवेज स्टेशन पर भी युवाओं की भीड़ देखने को मिल रही है.