ETV Bharat / state

अल्मोड़ा पुलिस ने दो ऑनलाइन ठगों को किया गिरफ्तार

दोनों आरोपी पहले भी इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. दोनों आरोपी राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं.

almora-police
ऑनलाइन ठग
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:38 PM IST

अल्मोड़ा: पुलिस ने दो ऑनलाइन ठगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने ओएलएक्स पर फर्जी आर्मी वाला बनकर स्कूटी बेचने के नाम पर 19 हजार रुपए की ठगी की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. मामले का खुलासा एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने किया.

एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने बताया कि दुगालखोला निवासी महिला राजुल नागर ने बीती 23 जनवरी को अल्मोड़ा कोतवाली में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि ओएलएक्स के माध्यम से अज्ञात लोगों ने उन से 19 हजार 200 रुपए की ठगी की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी तो राजस्थान के भरतपुर जिले से दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए अल्मोड़ा बुलाया गया. पूछताछ में दोनों ने ठगी की बात को स्वीकार किया.

पढ़ें- विकासनगर: स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर की पत्नी गिरफ्तार

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ओएलएक्स पर एक स्कूटी की फोटो कम मूल्य पर बेचने के लिए अपलोड की थी. जिसके लिए राजुल नागर ने स्कूटी खरीदने के लिए उनसे बात की. आरोपियों ने महिला को बताया था कि वे सैन्य अधिकारी हैं और तबादला होने के कारण स्कूटी बेच रहे हैं. महिला ने तीन बार में कुल 19,200 रुपए उनके खातों में ट्रांसफर किए. लेकिन पैसे लेने के बाद भी दोनों ने महिला को स्कूटी डिलीवर नहीं की. जिसके बाद महिला ने अल्मोड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी पहले भी फेसबुक और ओएलएक्स समेत अन्य सोशल साइडों के जरिए इसी तरह की ठगी कई बार कर चुके हैं.

अल्मोड़ा: पुलिस ने दो ऑनलाइन ठगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने ओएलएक्स पर फर्जी आर्मी वाला बनकर स्कूटी बेचने के नाम पर 19 हजार रुपए की ठगी की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. मामले का खुलासा एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने किया.

एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने बताया कि दुगालखोला निवासी महिला राजुल नागर ने बीती 23 जनवरी को अल्मोड़ा कोतवाली में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि ओएलएक्स के माध्यम से अज्ञात लोगों ने उन से 19 हजार 200 रुपए की ठगी की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी तो राजस्थान के भरतपुर जिले से दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए अल्मोड़ा बुलाया गया. पूछताछ में दोनों ने ठगी की बात को स्वीकार किया.

पढ़ें- विकासनगर: स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर की पत्नी गिरफ्तार

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ओएलएक्स पर एक स्कूटी की फोटो कम मूल्य पर बेचने के लिए अपलोड की थी. जिसके लिए राजुल नागर ने स्कूटी खरीदने के लिए उनसे बात की. आरोपियों ने महिला को बताया था कि वे सैन्य अधिकारी हैं और तबादला होने के कारण स्कूटी बेच रहे हैं. महिला ने तीन बार में कुल 19,200 रुपए उनके खातों में ट्रांसफर किए. लेकिन पैसे लेने के बाद भी दोनों ने महिला को स्कूटी डिलीवर नहीं की. जिसके बाद महिला ने अल्मोड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी पहले भी फेसबुक और ओएलएक्स समेत अन्य सोशल साइडों के जरिए इसी तरह की ठगी कई बार कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.