ETV Bharat / state

रैली में महिला के आरोपों के बाद MLA महेश नेगी को सता रहा जान का खतरा !

कांग्रेस की सभा में यौन शोषण पीड़िता ने विधायक महेश नेगी पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसकी बाद मामले में विधायक ने सफाई देते हुए खुद को बेकसूर बताया है. साथ ही इस पूरे प्रकरण को कांग्रेस की साजिश करार देते हुए जान को खतरा बताया है.

MLA महेश नेगी की सफाई
MLA महेश नेगी की सफाई
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 4:58 PM IST

अल्मोड़ा: यौन शोषण के आरोप में घिरे द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने खुद को बेकसूर बताते हुए इसे कांग्रेस की साजिश बताया है. साथ ही पीड़ित महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए महिला की फोटो पेश कर उसके दर्जनों युवकों से संबंध होने का आरोप भी लगाया है. महेश नेगी ने इस प्रकरण को षड्यंत्र बताते हुए खुद की जान को खतरा बताया है.

बता दें कि बीते दिन (8 जुलाई) द्वाराहाट में कांग्रेस के प्रदर्शन में पीड़ित महिला ने भरी जनसभा में महेश नेगी पर आरोपों की बौछार की थी. महिला के आरोपों के बाद आज विधायक महेश नेगी अल्मोड़ा पहुंचे और सफाई पेश की.

उन्होंने कहा कि यह मामला उनके खिलाफ एक साजिश का हिस्सा है. इसकी असली सूत्रधार कांग्रेस है. उनके द्वारा अपने क्षेत्र में किये विकास कार्यों से बौखलाकर कांग्रेस ने उनके खिलाफ यह षड्यंत्र रचा है. उन्होंने महिला की अलग-अलग व्यक्तियों के साथ फोटो पेश करते हुए महिला के कई व्यक्तियों के साथ संबंध होने का दावा किया.

MLA महेश नेगी की सफाई

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के धरने में यौन शोषण पीड़िता ने उठाई आवाज, विधायक महेश नेगी को दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि यह मामला फिलहाल न्यायालय में चल रहा है. उन्हें न्यायालय पर पूरा विश्वास है. अगर न्यायालय उनसे डीएनए टेस्ट के लिए कहेगा तो उन्हें स्वीकार्य होगा, लेकिन आरोप लगाने वाली महिला को न्यायालय पर कोई विश्वास नहीं है. पिछले दिनों उसने यह कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह विधायक के घर पर धरना देंगी, जिससे यह साबित हो गया कि उसे न्यायालय पर कतई भरोसा नहीं है.

गौर हो कि बीते रोज महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का द्वाराहाट में धरना-प्रदर्शन था. इस प्रदर्शन में विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला भी मौजूद थी. धरने के दौरान अचानक महिला ने माइक संभालते हुए न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान पीड़िता ने अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए विधायक को चेतावनी दी. महिला ने विधायक महेश नेगी से बच्ची को पिता का नाम देने की मांग की. साथ ही ऐसा नहीं करने पर विधायक के दरवाजे पर धरना देने की चेतावनी दी.

अल्मोड़ा: यौन शोषण के आरोप में घिरे द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने खुद को बेकसूर बताते हुए इसे कांग्रेस की साजिश बताया है. साथ ही पीड़ित महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए महिला की फोटो पेश कर उसके दर्जनों युवकों से संबंध होने का आरोप भी लगाया है. महेश नेगी ने इस प्रकरण को षड्यंत्र बताते हुए खुद की जान को खतरा बताया है.

बता दें कि बीते दिन (8 जुलाई) द्वाराहाट में कांग्रेस के प्रदर्शन में पीड़ित महिला ने भरी जनसभा में महेश नेगी पर आरोपों की बौछार की थी. महिला के आरोपों के बाद आज विधायक महेश नेगी अल्मोड़ा पहुंचे और सफाई पेश की.

उन्होंने कहा कि यह मामला उनके खिलाफ एक साजिश का हिस्सा है. इसकी असली सूत्रधार कांग्रेस है. उनके द्वारा अपने क्षेत्र में किये विकास कार्यों से बौखलाकर कांग्रेस ने उनके खिलाफ यह षड्यंत्र रचा है. उन्होंने महिला की अलग-अलग व्यक्तियों के साथ फोटो पेश करते हुए महिला के कई व्यक्तियों के साथ संबंध होने का दावा किया.

MLA महेश नेगी की सफाई

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के धरने में यौन शोषण पीड़िता ने उठाई आवाज, विधायक महेश नेगी को दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि यह मामला फिलहाल न्यायालय में चल रहा है. उन्हें न्यायालय पर पूरा विश्वास है. अगर न्यायालय उनसे डीएनए टेस्ट के लिए कहेगा तो उन्हें स्वीकार्य होगा, लेकिन आरोप लगाने वाली महिला को न्यायालय पर कोई विश्वास नहीं है. पिछले दिनों उसने यह कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह विधायक के घर पर धरना देंगी, जिससे यह साबित हो गया कि उसे न्यायालय पर कतई भरोसा नहीं है.

गौर हो कि बीते रोज महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का द्वाराहाट में धरना-प्रदर्शन था. इस प्रदर्शन में विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला भी मौजूद थी. धरने के दौरान अचानक महिला ने माइक संभालते हुए न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान पीड़िता ने अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए विधायक को चेतावनी दी. महिला ने विधायक महेश नेगी से बच्ची को पिता का नाम देने की मांग की. साथ ही ऐसा नहीं करने पर विधायक के दरवाजे पर धरना देने की चेतावनी दी.

Last Updated : Jul 9, 2021, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.