सोमेश्वर: आम आदमी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के कार्यकर्ताओं ने दूरस्थ ग्राम रणखिला में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताया कि विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के अनेक दूरस्थ गांव आज भी बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और खेती से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि किसानों के पसीने की कमाई को जंगली जानवर चट कर जाते हैं और खेती को बचाने की दिशा में सरकार कोई प्रभावी कदम नहीं उठाती है. पेयजल की समस्या से जूझ रहे गांवों के ग्रामीण दूर-दूर से पीने का पानी ढोने को विवश हैं. मूलभूत सुविधाओं के अभाव में दूर दराज के गांवों से हो रहे पलायन के कारण अनेक गांव खाली होने के कगार पर हैं.
यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया के पत्र में त्रुटि को AAP ने बताया BJP के आईटी सेल की करतूत
आम आदमी पार्टी की विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नीलम डांगी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड राज्य के लिए यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप विकास कार्यों का मॉडल तैयार करने में जुटी है तथा पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को ध्वस्त बताते हुए कहा कि लचर स्वास्थ्य सेवाओं दंश महिलाओं को झेलना पड़ता है.
इस मौके पर पार्टी के नेता अखिलेश टम्टा और शमशेर आर्य ने ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मॉडल को उत्तराखंड के लिए आवश्यक बताया. ग्रामीणों से आम आदमी पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया. इस मौके पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता दी.