ETV Bharat / state

उत्तराखंड की ये मुर्गी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मानेगी! एक दिन में दिए 31 अंडे - A man in Almora

मुर्गी का अंडा देना बहुत ही सामान्य घटना है. इसीलिए तो मुर्गियां पाली जाती हैं. लेकिन सामान्य सी घटना तब अद्भुत और अनोखी हो जाती है जब कोई मुर्गी एक दिन में दो दर्जन या उससे अधिक अंडे दे दे. ऐसा ही रिकॉर्ड उत्तराखंड की एक मुर्गी ने बनाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 5:45 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 6:30 PM IST

अल्मोड़ा: भिकियासैंण के बासोट में एक मुर्गी ने सबको हैरान कर दिया है. इस मुर्गी ने अंडे देने के मामले में अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, बासोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी कहते हैं कि बच्चों के कहने पर उन्होंने दो मुर्गियां पाली. वैसे तो मुर्गियां एक या दो ही अंडे देती थी, लेकिन रविवार को उसने एक के बाद एक 31 अंडे दिए. गिरीश चंद्र बुधानी ने बताया कि 12 घंटे में मुर्गी ने 31 अंडे दिए और मुर्गी फिलहाल स्वस्थ है.

गिरीश चंद्र बुधानी ने बताया कि रविवार 25 दिसंबर को जब वह शाम 5 बजे तक घर लौटे, तब तक उनकी मुर्गी लगातार दो-दो करके अंडे देती जा रही थी. इस तरह रात 10 बजे तक उसने पूरे 31 अंडे दे डाले. यह देखकर वह चौक गए.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार के रिहायशी इलाके में घुसा जंगली सूअर, 4 लोगों को किया जख्मी

इसके अलावा गिरीश चंद्र के अनुसार उनकी मुर्गी मूंगफली खाने की शौकीन है. वह एक दिन में करीब 200 ग्राम मूंगफली खा लेती है. वह अपनी दोनों मुर्गियों के लिए दिल्ली से एक साथ मूंगफली खरीद कर ले आते हैं. मूंगफली के अलावा लहसुन मुर्गी की रोजमर्रा की डायट में शामिल है. इस बीच वायरल वीडियो को देखकर पशुपालन विभाग भी हैरान हो गया और गिरीश के घर जा पहुंचा. पशुपालन विभाग के अधिकारी भी गिरीश से मिले और उनसे हकीकत जाना.

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में यह बात तेजी से फैलने लगी. इस दौरान उनके घर इस मुर्गी को देखने लोगों की भीड़ जमा होने लगी है. बता दें कि, बासोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी टूर एंड ट्रेवेल्स का काम करते हैं. उनका दावा है कि उसकी मुर्गी ने एक दिन में 31 अंडे दिए है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.

अल्मोड़ा: भिकियासैंण के बासोट में एक मुर्गी ने सबको हैरान कर दिया है. इस मुर्गी ने अंडे देने के मामले में अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, बासोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी कहते हैं कि बच्चों के कहने पर उन्होंने दो मुर्गियां पाली. वैसे तो मुर्गियां एक या दो ही अंडे देती थी, लेकिन रविवार को उसने एक के बाद एक 31 अंडे दिए. गिरीश चंद्र बुधानी ने बताया कि 12 घंटे में मुर्गी ने 31 अंडे दिए और मुर्गी फिलहाल स्वस्थ है.

गिरीश चंद्र बुधानी ने बताया कि रविवार 25 दिसंबर को जब वह शाम 5 बजे तक घर लौटे, तब तक उनकी मुर्गी लगातार दो-दो करके अंडे देती जा रही थी. इस तरह रात 10 बजे तक उसने पूरे 31 अंडे दे डाले. यह देखकर वह चौक गए.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार के रिहायशी इलाके में घुसा जंगली सूअर, 4 लोगों को किया जख्मी

इसके अलावा गिरीश चंद्र के अनुसार उनकी मुर्गी मूंगफली खाने की शौकीन है. वह एक दिन में करीब 200 ग्राम मूंगफली खा लेती है. वह अपनी दोनों मुर्गियों के लिए दिल्ली से एक साथ मूंगफली खरीद कर ले आते हैं. मूंगफली के अलावा लहसुन मुर्गी की रोजमर्रा की डायट में शामिल है. इस बीच वायरल वीडियो को देखकर पशुपालन विभाग भी हैरान हो गया और गिरीश के घर जा पहुंचा. पशुपालन विभाग के अधिकारी भी गिरीश से मिले और उनसे हकीकत जाना.

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में यह बात तेजी से फैलने लगी. इस दौरान उनके घर इस मुर्गी को देखने लोगों की भीड़ जमा होने लगी है. बता दें कि, बासोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी टूर एंड ट्रेवेल्स का काम करते हैं. उनका दावा है कि उसकी मुर्गी ने एक दिन में 31 अंडे दिए है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.

Last Updated : Dec 28, 2022, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.