सोमेश्वर/रुड़की: उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में सड़क हादसे की घटना सामने आई है. सोमेश्वर के अयारपानी के पास एक ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.
जानकारी अनुसार दोपहर 2 बजे सोमेश्वर में अल्मोड़ा से ताकुला की ओर जा रही बाइक की भिड़ंत ताकुला की ओर से आ रहे ट्रक संख्या से हो गई. जिसमें ग्राम सल्ला अल्मोड़ा निवासी निखिल बजेठा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, बाइक के पीछे बैठी महिला बुरी तरह घायल हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर काफी देर बाद 108 एंबुलेंस पहुंची. घायल महिला को अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया.
ताकुला चौकी के पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया. घटना के बाद ट्रक चालक और परिचालक घटनास्थल से कुछ आगे ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Patwari Exam: कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा, पेपर को लेकर अभ्यर्थियों ने कही ये बात
वहीं, रुड़की के भगवानपुर में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से चिकित्सकों ने एक बच्चे सहित दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, अन्य घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुड़ियाला गांव निवासी आदेश अपने बेटे विनय के साथ भगवानपुर से चुड़ियाला की ओर जा रहे थे. जैसे ही यह लोग खेलपुर और चुड़ियाला के बीच पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में आदेश और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, जिस बाइक से उनकी भिड़ंत हुई उस पर तीन लोग सवार थे, जिसमें प्रदीप को भी चोटें आई हैं. जबकि अन्य दो लोग बाल-बाल बच गए.
घायलों को 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने विनय की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. जबकि प्रदीप और आदेश का उपचार सिविल अस्पताल में ही चल रहा है.
वहीं, दूसरी घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास की है. जहां एक बाइक सवार युवक ने एक राहगीर युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को 1033 एनएच की गाड़ी से रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया. हादसे में घायल हुए युवक का नाम चंचल बताया गया है.