रानीखेत: सेना की ओपन भर्ती रैली में शुक्रवार को 675 युवकों ने दौड़ लगाई. भर्ती के लिए सुबह से ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. कुल 675 युवकों को दौड़ लगाने का मौका मिला. जिसमें से 80 युवक शारीरिक परीक्षण में सफल रहे. जबकि 1,480 युवकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था.
बता दें कि, एआरओ अल्मोड़ा की ओर से भर्ती आयोजित की गई है. शुक्रवार डी फार्मा युवाओं की भर्ती आयोजित की गई. जिसमें उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के युवकों ने भाग लिया.
पढ़ें: उत्तराखंड के नौकरशाही में बड़ा बदलाव, शैलेश बगौली बने सीएम के नए सचिव
सेना की भर्ती के दौरान शुक्रवार को मैदान के गेट पर तड़के ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. सबसे पहले आवेदन पत्रों और कोरोना रिपोर्ट देखी गई. इसके बाद शैक्षिक प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की गई. दौड़ में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप जोख की गई. 80 युवक सफल रहे. डायरेक्टर एआरओ कर्नल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भर्ती रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.
भर्ती के दौरान केआरसी, सिविल प्रशासन का सहयोग रहा. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती के दौरान सेना के अलावा प्रशासन, चिकिसकों का भी पूर्ण सहयोग रहा. उन्होंने बताया कि भर्ती पूरी पारदर्शिता के साथ की गई. बता दें कि, इस बार एआरओ अल्मोड़ा के तहत हुई भर्ती में सर्वाधिक युवा दौड़ में सफल रहे.