ETV Bharat / sports

ICC Womens T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन - performance of INDW against AUSW

ICC Womens T20 World Cup के सेमीफाइनल मैच में गुरुवार 23 फरवरी को भारत की महिला टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है. जानिए पिछले सात टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन...

indian captain harmanpreet kaur and australian captain meg lanning
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैग लैनिंग
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 1:03 PM IST

नई दिल्ली : दिन तय है.. समय तय है.. मैदान तय है.. बस इंतजार है तो सीर्फ एक जीत का. आईसीसी ट्रॉफी पाने के लिए तरस रही भारत की 125 करोड़ जनता को होली से पहले भारत की बेटियां टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर देश के क्रिकेटप्रेमियों को दोहरी खुशी का मौका दे सकती हैं. भारत की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. गुरुवार 23 फरवरी को भारतीय समय के अनुसार शाम 6:30 बजे से भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मैच केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा. भारत की टीम के लिए पांच बार की टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं है. भारतीय टीम का लक्ष्य इस कड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई चुनौती को पार कर फाइनल में जगह बनाने पर है.

आपको बता दें कि फाइनल में पहुंचने कि लिए भारत की राह आसान नहीं होगी. भारत की टीम को सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को हराना होगा. पांच बार की टी-20 विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और ग्रुप स्टेज के अपने चारों मैच में बड़ी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंची है. टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 5 मैच खेले हैं जिनमें से सीर्फ 2 मैचों में ही टीम को जीत हासिल हुई है और बाकी 3 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो 2 जीत भारत को मिली है वो ग्रुप स्टेज के मैच थे. नॉकआउट मैच में भारत की महिला टीम आज तक ऑस्ट्रेलिया को हरा नहीं पाई है. इस बार भी सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया से ही है. ऐसे में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए सभी पांच मैच

पहला मैच : टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप 2010 के सेमीफाइनल मैच में पहली बार दोनों टीमें आपस में भिड़ीं थी. इस सेमीफाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराया था. इस टूर्नामेंट की ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी.

दूसरा मैच: टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप 2012-13 के ग्रुप स्टेज के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी.

तीसरा मैच : टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप 2018-19 के ग्रुप स्टेज के इस मैच में भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया था. इस वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी आस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम बनी थी.

चौथा मैच : ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इस टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप 2019-20 में भारत ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया था.

पांचवा मैच : टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप 2019-20 के फाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों के बड़े अंतर से हराया था. इस मैच में 184 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और पूरी टीम 99 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियन बनी थी.

आंकड़ों की बात करें तो टी-20 विश्व कप के किसी भी नॉकआउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत जीत नहीं पाया है. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए 1 सेमीफाइनल मैच और 1 फाइनल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि टी-20 विश्व कप में खेले गए पिछले 3 मुकाबलों में से 2 में भारत ने जीत दर्ज की है. भारत इस बार से पहले कुल 3 बार सेमीफाइनल और 1 बार फाइनल में पहुंचा है लेकिन दुर्भाग्यवश एक भी बार टी-20 विमेंस विश्व कप जीत नहीं पाया है. भारत टी-20 विश्व चैंपियन बनने से सीर्फ दो कदम दूर है. भारत अगर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीद है कि फाइनल में तो भारत जीत दर्ज कर ही लेगा और भारत के आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म करेगा. मौजूदा टी-20 विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मैच में हराना बहुत चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है. लेकिन नामुमकिन नहीं है. भारत की बेटियां जीत के लक्ष्य के साथ ही मैदान पर उतरेंगी, और जीत हासिल भी करेंगी.

ये भी पढ़ें- Womens T20 WC Winners Team : 5 बार की चैंपियन टीम से होगा भारत का मुकाबला, जानें 2009 से 2020 तक के आंकड़े

नई दिल्ली : दिन तय है.. समय तय है.. मैदान तय है.. बस इंतजार है तो सीर्फ एक जीत का. आईसीसी ट्रॉफी पाने के लिए तरस रही भारत की 125 करोड़ जनता को होली से पहले भारत की बेटियां टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर देश के क्रिकेटप्रेमियों को दोहरी खुशी का मौका दे सकती हैं. भारत की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. गुरुवार 23 फरवरी को भारतीय समय के अनुसार शाम 6:30 बजे से भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मैच केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा. भारत की टीम के लिए पांच बार की टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं है. भारतीय टीम का लक्ष्य इस कड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई चुनौती को पार कर फाइनल में जगह बनाने पर है.

आपको बता दें कि फाइनल में पहुंचने कि लिए भारत की राह आसान नहीं होगी. भारत की टीम को सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को हराना होगा. पांच बार की टी-20 विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और ग्रुप स्टेज के अपने चारों मैच में बड़ी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंची है. टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 5 मैच खेले हैं जिनमें से सीर्फ 2 मैचों में ही टीम को जीत हासिल हुई है और बाकी 3 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो 2 जीत भारत को मिली है वो ग्रुप स्टेज के मैच थे. नॉकआउट मैच में भारत की महिला टीम आज तक ऑस्ट्रेलिया को हरा नहीं पाई है. इस बार भी सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया से ही है. ऐसे में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए सभी पांच मैच

पहला मैच : टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप 2010 के सेमीफाइनल मैच में पहली बार दोनों टीमें आपस में भिड़ीं थी. इस सेमीफाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराया था. इस टूर्नामेंट की ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी.

दूसरा मैच: टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप 2012-13 के ग्रुप स्टेज के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी.

तीसरा मैच : टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप 2018-19 के ग्रुप स्टेज के इस मैच में भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया था. इस वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी आस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम बनी थी.

चौथा मैच : ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इस टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप 2019-20 में भारत ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया था.

पांचवा मैच : टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप 2019-20 के फाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों के बड़े अंतर से हराया था. इस मैच में 184 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और पूरी टीम 99 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियन बनी थी.

आंकड़ों की बात करें तो टी-20 विश्व कप के किसी भी नॉकआउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत जीत नहीं पाया है. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए 1 सेमीफाइनल मैच और 1 फाइनल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि टी-20 विश्व कप में खेले गए पिछले 3 मुकाबलों में से 2 में भारत ने जीत दर्ज की है. भारत इस बार से पहले कुल 3 बार सेमीफाइनल और 1 बार फाइनल में पहुंचा है लेकिन दुर्भाग्यवश एक भी बार टी-20 विमेंस विश्व कप जीत नहीं पाया है. भारत टी-20 विश्व चैंपियन बनने से सीर्फ दो कदम दूर है. भारत अगर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीद है कि फाइनल में तो भारत जीत दर्ज कर ही लेगा और भारत के आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म करेगा. मौजूदा टी-20 विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मैच में हराना बहुत चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है. लेकिन नामुमकिन नहीं है. भारत की बेटियां जीत के लक्ष्य के साथ ही मैदान पर उतरेंगी, और जीत हासिल भी करेंगी.

ये भी पढ़ें- Womens T20 WC Winners Team : 5 बार की चैंपियन टीम से होगा भारत का मुकाबला, जानें 2009 से 2020 तक के आंकड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.