नई दिल्ली : आईपीएल के 16वें सीजन की शुभारंभ 31 मार्च 2023 से गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है. 10 टीमों ने अपने-अपने कप्तान को घोषित करते हुए आईपीएल के तैयारी तेज कर दी हैं. केवल कोलकाता की टीम के कप्तान को लेकर मामला फंसा हुआ है, जिसके लिए टीम मैनेजमेंट ने अभी तक चोटिल कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर अपने पत्ते नहीं खोल पाया है और न ही नए कप्तान की घोषणा की है. वहीं, चेन्नई के कप्तान के रूप में महेन्द्र सिंह धोनी व दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर अपने इस आईपीएल को यादगार बनाने की कोशिश में हैं.
-
We are delighted to announce a new long-term partnership with the @DelhiCapitals as the Global Logistics Partner of the popular cricket franchise.
— DP World (@DP_World) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The partnership extends beyond logistics to a shared vision of high performance and innovation.#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/bdh3tEAwLY
">We are delighted to announce a new long-term partnership with the @DelhiCapitals as the Global Logistics Partner of the popular cricket franchise.
— DP World (@DP_World) March 24, 2023
The partnership extends beyond logistics to a shared vision of high performance and innovation.#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/bdh3tEAwLYWe are delighted to announce a new long-term partnership with the @DelhiCapitals as the Global Logistics Partner of the popular cricket franchise.
— DP World (@DP_World) March 24, 2023
The partnership extends beyond logistics to a shared vision of high performance and innovation.#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/bdh3tEAwLY
जानकारी के अनुसार यह आईपीएल 2023 कई पुराने दिग्गज खिलाड़ियों का भविष्य निर्धारित करेगा. कई खिलाड़ी इस आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ विदाई लेना चाहते हैं. उन खिलाड़ियों में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का भी नाम शामिल है. हालांकि डेविड वार्नर आईपीएल में कई कीर्तिमान अपने नाम बनाकर रखे हुए हैं, जिसको तोड़ना अन्य खिलाड़ियों के लिए इतना आसान नहीं है.
दिल्ली कैपिटल की कप्तानी करने वाले डेविड वार्नर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक बार अपनी टीम के लिए टॉप रन स्कोर किया है. अगर अब तक खेले हए 15 आईपीएल के इतिहास को देखा जाए तो इस रिकॉर्ड की सूची में सबसे ऊपर डेविड वार्नर का ही नाम आता है. डेविड वार्नर ने आईपीएल में खेली गयीं 162 पारियों में से 58 बार टॉप स्कोरर की भूमिका निभाई है.
वहीं, इस मामले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर से हैं, हालांकि उन्होंने डेविड वार्नर से काफी अधिक मैच खेले हैं. रोहित शर्मा ने 222 मैचों में केवल 52 बार टॉप स्कोरर की भूमिका निभाई है. तीसरे स्थान पर देखा जाए तो 205 मैच खेलने वाले शिखर धवन का नाम आता है, जिन्होंने टॉप स्कोरर के 51 बार अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी की है.
आईपीएल में 215 मैच खेलने वाले विराट कोहली ने भी 49 बार अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने का प्रयास किया है. इसके अलावा पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है, जिन्होंने आईपीएल में खेली गई 141 पारियों में 44 बार सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है.
इस तरह से देखा जाए तो अबकी बार डेविड वार्नर के पास इस रिकॉर्ड को और भी बेहतर बनाने का मौका होगा. साथ ही वह अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे, ताकि आईपीएल से एक शानदार विदाई ले सकें.
इसे भी पढ़ें.. IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स को अभी भी पहले खिताब का इंतजार, पंत को गांगुली की सलाह