नई दिल्लीः भारतीय महिला टीम ने त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी ग्रुप मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया दिया है. 95 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम ने 13 ओवर 5 गेंद में ही जीत हासिल कर ली. कप्तान हरमनप्रीत कौर 32 और जेमिमा 42 रन बनाकर नाबाद रहीं. दोनों के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई. अब 2 फरवरी को साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल मैच खेला जाएगा. मैच ईस्ट लंदन में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है.
हालांकि, टीम इंडिया की शराब शुरुआत हुई. भारत का पहला विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा. स्मृति सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद हरलीन देओल भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. हालांकि, एक छोर से जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी संभाले रखा. दूसरी तरफ हरमनप्रीत से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. जेमिमा ने 39 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए. इसमें 5 चौके शामिल हैं. जबकि हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 32 रन बनाए. पारी में उन्होंने 4 चौके जडे़.
-
India are hitting fine form ahead of the #T20WorldCup 👀
— ICC (@ICC) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
📝 Scorecard: https://t.co/8uah14DsMR pic.twitter.com/hjK4wmPlO5
">India are hitting fine form ahead of the #T20WorldCup 👀
— ICC (@ICC) January 30, 2023
📝 Scorecard: https://t.co/8uah14DsMR pic.twitter.com/hjK4wmPlO5India are hitting fine form ahead of the #T20WorldCup 👀
— ICC (@ICC) January 30, 2023
📝 Scorecard: https://t.co/8uah14DsMR pic.twitter.com/hjK4wmPlO5
वहीं, वेस्टइंडीज के लिए हेले मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 34 रन मारे. जबकि जेम्स ने 21 रन बटोर कर नाबाद रहीं. टीम इंडिया की तरफ से दीप्ति ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. दीप्ति ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. वहीं, पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवरों में 19 रन दिए और 2 विकेट झटके. जबकि, गायकावड़ ने भी एक विकेट लिया. उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 9 रन दिए. रेणुका सिंह और शिखा पांडे विकेट लेने में असफल रहीं.
ये भी पढ़ेंः Women's World Cup Team : ICC अंडर19 वुमंस टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल हुईं शेफाली, श्वेता, पार्शवी