ETV Bharat / sports

AUS VS IND 2020: टूर पर परिवार को ले जाने के लिए BCCI ने दी अनुमति! - AUS VS IND NEWS

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा, "कुछ खिलाड़ियों ने हमसे अपने परिवार को ऑस्ट्रेलिया ले जाने का अनुरोध किया है, वो अपनी पत्नियों को यूएई नहीं ले जा सके थे. हमने उनसे कह दिया है कि वे अपने परिवार को साथ ले जा सकते हैं, उनके परिवार के पासपोर्ट डीटेल्स ले ली गई हैं."

युजी
युजी
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 9:56 AM IST

हैदराबाद : नवंबर में आईपीएल 2020 के फाइनल खेले जाने के बाद तुरंत (12 नवंबर) भारतीय क्रिकेटर्स ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दुबई से रवाना हो जाएंगे. टीम इंडिया को वहां सीमित ओवरों की सीरीद के साथ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. लगभग 70 दिनों के इस लंबे टूर के लिए इस बात का संशय बना हुआ था कि लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने क्रिकेटर्स को मौखिक रूप से परिवार को साथ ले जाने की अनुमति दे दी है.

यह भी पढ़ें- 99 पर आउट हुए गेल ने गुस्से में फेंका था बल्ला, मैच रेफरी ने लगाया फाइन

नवंबर में शुरू होने वाला ये टूर अगले साल जनवरी में खत्म होगा. रविंद्र जडेजा जैसे कुछ क्रिकेटर्स अपने परिवार को यूएई साथ नहीं ले जा सके हैं. आईपीएल के लिए सभी खिलाड़ी अगस्त में यूएई पहुंच गए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टूर की घोषणा हो गई. ऐसे में खिलाड़ियों को अपने परिवार से लगभग 6 महीने दूर रहना होगा.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा, "कुछ खिलाड़ियों ने हमसे अपने परिवार को ऑस्ट्रेलिया ले जाने का अनुरोध किया है, वो अपनी पत्नियों को यूएई नहीं ले जा सके थे. हमने उनसे कह दिया है कि वे अपने परिवार को साथ ले जा सकते हैं, उनके परिवार के पासपोर्ट डीटेल्स ले ली गई हैं."

जो भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए चुने गए हैं वे दुबई से चार्टर्ड फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया के लिए आईपीएल 2020 के खत्म होने के बाद रवाना हो जाएंगे. वहां पहुंचने के बाद वे दो हफ्ते के लिए क्वारंटाइन रहेंगे फिर सात दिनों के बाद ट्रेनिंग कर सकेंगे.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, "बोर्ड ने उन खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम किया है जो टेस्ट स्क्वॉड में नहीं हैं. वे वनडे सीरीज के बाद भारत लौट आएंगे. ये खिलाड़ियों पर है कि वे अपने परिवार को वनडे सीरीज के बाद भेजना चाहेंगे या टेस्ट सीरीज के बाद."

यह भी पढ़ें- खिलाड़ी के तौर पर अपने प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं होता : बेन स्टोक्स

इस हफ्ते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दौरे के शेड्यूल की पुष्टि की थी. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जो 27 नवंबर से शुरू हो जाएगी.

हैदराबाद : नवंबर में आईपीएल 2020 के फाइनल खेले जाने के बाद तुरंत (12 नवंबर) भारतीय क्रिकेटर्स ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दुबई से रवाना हो जाएंगे. टीम इंडिया को वहां सीमित ओवरों की सीरीद के साथ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. लगभग 70 दिनों के इस लंबे टूर के लिए इस बात का संशय बना हुआ था कि लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने क्रिकेटर्स को मौखिक रूप से परिवार को साथ ले जाने की अनुमति दे दी है.

यह भी पढ़ें- 99 पर आउट हुए गेल ने गुस्से में फेंका था बल्ला, मैच रेफरी ने लगाया फाइन

नवंबर में शुरू होने वाला ये टूर अगले साल जनवरी में खत्म होगा. रविंद्र जडेजा जैसे कुछ क्रिकेटर्स अपने परिवार को यूएई साथ नहीं ले जा सके हैं. आईपीएल के लिए सभी खिलाड़ी अगस्त में यूएई पहुंच गए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टूर की घोषणा हो गई. ऐसे में खिलाड़ियों को अपने परिवार से लगभग 6 महीने दूर रहना होगा.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा, "कुछ खिलाड़ियों ने हमसे अपने परिवार को ऑस्ट्रेलिया ले जाने का अनुरोध किया है, वो अपनी पत्नियों को यूएई नहीं ले जा सके थे. हमने उनसे कह दिया है कि वे अपने परिवार को साथ ले जा सकते हैं, उनके परिवार के पासपोर्ट डीटेल्स ले ली गई हैं."

जो भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए चुने गए हैं वे दुबई से चार्टर्ड फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया के लिए आईपीएल 2020 के खत्म होने के बाद रवाना हो जाएंगे. वहां पहुंचने के बाद वे दो हफ्ते के लिए क्वारंटाइन रहेंगे फिर सात दिनों के बाद ट्रेनिंग कर सकेंगे.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, "बोर्ड ने उन खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम किया है जो टेस्ट स्क्वॉड में नहीं हैं. वे वनडे सीरीज के बाद भारत लौट आएंगे. ये खिलाड़ियों पर है कि वे अपने परिवार को वनडे सीरीज के बाद भेजना चाहेंगे या टेस्ट सीरीज के बाद."

यह भी पढ़ें- खिलाड़ी के तौर पर अपने प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं होता : बेन स्टोक्स

इस हफ्ते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दौरे के शेड्यूल की पुष्टि की थी. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जो 27 नवंबर से शुरू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.