ETV Bharat / sitara

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, कहा- ये घर आ गए... - प्रियंका चोपड़ा

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टा एक तस्वीर साझा की है, जो सोशल मीडिया पर खास पंसद की जा रही है. इस तस्वीर में उनके साथ पति निक जोनस भी नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर फैंस और करीबी कमेंट करते थक नहीं रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 3:19 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. उनकी दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर उन्हें करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. उन्हें इंस्टाग्राम अकाउंट पर 66 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, इसी से आप उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं. हालांकि, प्रियंका फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने हॉलीवुड सिंगर निक जोनस से साल 2018 में शादी की है. जिसके बाद से ही दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

हाल ही में प्रियंका ने एक तस्वीर साझा की है, जो सोशल मीडिया पर खास पसंद की जा रही है. इस तस्वीर में उनके साथ पति निक जोनस भी नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर फैंस और करीबी कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. दरअसल प्रियंका ने निक जोनस के साथ एक बेहद ही खास तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे को हग करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं प्रिंयका के चेहरे पर एक हल्की मुस्कान भी देखी जा सकती है.

इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करने के साथ ही प्रियंका लिखती हैं कि 'वह घर आ गए.' कपल की यह रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बताते चलें कि निक को कुछ दिनों पहले प्रियंका के रेस्ट्रॉन्ट 'सोना' में भी स्पॉट किया गया था. फिलहाल तो फैंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लगती है.

ये भी पढ़ें : राखी सावंत की फिगर देख शख्स ने खुद का बॉडी फिगर किया 56 से 36

प्रियंका चोपड़ा की वर्क फ्रंट की बात करें तो,उन्हें आखिरी बार 'द व्हाइट टाइगर' में देखा गया था. प्रियंका का खुद का प्रोडक्शन हाउस है. जिसका नाम है 'पर्पल पेबल्स पिक्चरर्स' है. इस प्रोडक्शन हाउस के तहत वेंटिलेटर, सर्वन, पाहुना, फायरबैंड, पानी, द स्काई इज पिंक, द व्हाइट टाइगर जैसी शानदार फिल्में रिलीज की गई हैं. बता दें कि हाल ही में प्रियंका ने अपनी हेयरब्रॉन्ड 'एनोमली' भी लॉन्च किया है साथ ही वे अपने रेस्टोरेंट 'सोना' को लेकर भी चर्चाओं में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.