हैदराबाद: देशभर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं. हाल ही में अभिनेता नकुल मेहता ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिया था. वहीं, अब अभिनेता का परिवार भी कोरोना संक्रमित हो गया है. अभिनेता की पत्नी जानकी मेहता और बेटे सूफी मेहता भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी खुद उनकी पत्नी अपने इंस्टाग्राम पर बेटे सूफी की फोटो शेयर कर दी हैं. सूफी फरवरी में 1 साल के पूरे हो जाएंगे. 3 फरवरी, 2021 को सूफी का जन्म हुआ था.
अभिनेता की पत्नी ने जो फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वह फोटो अस्पताल से शेयर की गई हैं. उन्होंने अपने बेटे सूफी के बारें में हेल्थ अपडेट साझा करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जानकी ने अपने पोस्ट में बताया है कि हाल ही में सूफी 11 महीने के हुए है.
जानकी ने बेटे सूफी की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'हमें इस बात का एहसास तो था कि अभी या कभी हमें कोरोना की चपेट में आ ही जाना है. मगर पिछले हफ्ते जो हुआ वो हमने नहीं सोचा था. जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि 2 हफ्ते पहले मेरे पति नकुल को कोरोना हुआ था. मुझे भी बाद में इसके सेम्प्टम्प्स देखने को मिले. मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि मैं आने वाले समय में कितने मुश्किल दिन देखने जा रही हूं. 2 दिन पहले सूफी को बुखार हुआ. मेरे पॉजिटिव होने के एक दिन बाद. आधी रात को हम सूफी को लेकर अस्पताल गए. मेरा बेटा कोविड आइसीयू में था. हमने बहुत कठिन दिन देखे. मेरे फाइटर बच्चे ने इससे लड़ाई की. 3 दिन बाद इसका फीवर ठीक हुआ.' बता दें कि जानकी ने इसी के विस्तार में एक बड़ा नोट लिखा है.
ये भी पढ़ें: एकता कपूर हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
वहीं, नकुल मेहता ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्वीट फैमिली फोटो शेयर की. उन्होंने इसी के साथ एक इमोशनल नोट भी लिखा. नकुल मेहता और जानकी साथ में क्यूट बॉन्डिंग शेयर करते हैं. इसके अलावा उनके बेटे सूफी की क्यूटनेस पर तो सभी फिदा नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: अभिनेता प्रेम चोपड़ा, उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती