मसूरी: बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों मसूरी में हैं. वो अपनी अपकमिंग फिल्म रत्सासन की रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं. इस अपकमिंग फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं मसूरी में फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. वहीं फिल्म की शूटिंग के बाद अक्षय कुमार एक स्थानीय फूड स्टॉल पर ब्रेड-ऑमलेट खाते दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने दुकानदार से काफी देर बातचीत की.
मसूरी में फिल्म क्रू ने केमल बैक रोड, मालरोड, कुलड़ी और कैंपटी रोड इलाके में फिल्म की शूटिंग की. ठंड के मौसम के बावजूद टीम पूरे जोश के साथ शूटिंग करती नजर आई. चल रही शूटिंग को देखने के लिए अक्षय कुमार के कई फैंस पहुंचे. शूटिंग खत्म होने के बाद अक्षय कुमार ने एक स्थानीय फूड स्टॉल पर ब्रेड-ऑमलेट का आनंद लेकर थकान मिटाई. लवली ऑमलेट सेंटर संचालक खुर्शीद अहमद ने बताया कि अक्षय कुमार ने उनसे सरलता से बात की और उनके बारे में पूछा.
उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार ने बताया कि वह भी एक गांव से हैं और उन्होंने अपने जीवन में बहुत मेहनत की. उन्होंने आगे बताया कि अक्षय कुमार ने गूगल पर सर्च करके उनकी दुकान के बारे में जाना और ढूंढते हुए उनकी दुकान तक पहुंचे. अक्षय कुमार ने खुद तो ब्रेड-ऑमलेट खाया ही साथ ही अपने सहयोगियों को भी ऑमलेट खिलाया. बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार ने वैलेंटाइन वीक के पहले रोज डे पर सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया था. अक्षय कुमार कार की खिड़की से मसूरी की हसीन वादियों का दीदार करते हुए नजर आ रहे थे.
वहीं शुक्रवार को अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री रकुल प्रीत पर मसूरी मालरोड में फिल्म के कई सीन फिल्माए गए. माल रोड पर एक गिफ्ट की दुकान में फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए. अक्षय कुमार गिफ्ट की दुकान में डॉल लेने पहुंचते हैं, लेकिन दुकानदार ने कहा कि यह डॉल यहां नहीं शिमला में मिलती है. वहीं अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री रकुल प्रीत की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई. दुकानदार पीयूष गोयल ने बताया कि उनको भी अक्षय कुमार के साथ सीन करने का मौका मिला, जिससे वह बहुत खुश हैं. पीयूष ने बताया कि अक्षय कुमार काफी सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं, उनसे अक्षय ने मसूरी के बारे में कई विषयों पर बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि उनकी दुकान में करीब तीन घंटे तक शूटिंग चली.
बता दें कि साउथ की फिल्म रत्सासन का रीमेक हिंदी में किया जा रहा है. जिसकी शूटिंग उत्तराखंड के मसूरी, धनौल्टी और देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही है. जिसकी शूटिंग के लिए बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और इस फिल्म की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह मसूरी में हैं. बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म रत्सासन को लेकर अभी से दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
इंप्रेशन ग्रुप के बैनर तले बन रही इस फिल्म के प्रोड्यूसर मयंक तिवारी हैं. जबकि, फिल्म के निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी हैं. अक्षय कुमार पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं और फिल्म सस्पेंस एवं थ्रिलर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इससे पहले फिल्म के सीन विदेशों में भी फिल्माए जा चुके हैं और अब फिल्म को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जो जल्द ही दर्शकों के बीच होगी.
ये भी पढे़ं : टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया 'हीरोपंती-2' का नया पोस्टर, जानें कब रिलीज होगी ये फुल एक्शन फिल्म