ETV Bharat / sitara

KBC-13 : इस बच्चे के आगे बिग बी की हुई बोलती बंद, याद दिला दिए भगवान - अरुणोदय शर्मा केबीसी

'कौन बनेगा करोड़पति 13' के एक एपिसोड की कुछ झलक अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. वीडियो में देखा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर मासूम सा दिख रहा एक बच्चा बैठा है. धीरे-धीरे अमिताभ बच्चन को भी पता चल गया कि यह बच्चा वाकई में मासूम नहीं बल्कि अद्भूत है.

KBC-13
KBC-13
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 10:02 PM IST

हैदराबाद : 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में 'स्टूडेंट स्पेशल वीक' में हिमाचल के एक बच्चे ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन और दर्शकों को खूब हंसाया. शो में पहुंचे इस बच्चे का नाम अरुणोदय शर्मा है. अरुणोदय ने शो में पहाड़ी गाने पर पहाड़ी स्टाइल में डांस कर एंट्री की थी. खेल के दौरान अरुणोदय की बातें सुन बिग बी ने भी माथा पकड़ लिया.

चैनल ने स्टूडेंट स्पेशल वीक के एक एपिसोड की कुछ झलक अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. वीडियो में देखा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर मासूम सा दिख रहा एक बच्चा बैठा है. धीरे-धीरे अमिताभ बच्चन को भी पता चल गया कि यह बच्चा वाकई में मासूम नहीं बल्कि अद्भुत है.

बिग बी की बातों और सवालों का झटपट जवाब देने वाले अरुणोदय ने शो में बिग बी की नकल की और जमकर मस्ती भी की. अरुणोदय ने अपने अंदाज से बिग बी और दर्शकों को खूब हंसाया. इस बच्चे ने बातों ही बातों में बिग बी की बोलती ही बंद कर दी और उन्हें अंत में भगवान याद आ गए.

अब इस बच्चे के वीडियो सोशल मीडिया पर रफ्तार पकड़ रहे हैं. जो भी इस बच्चे की बातें सुन रहा है, वह जमकर इसकी तारीफ कर रहा है. एक प्रोमो में जब अमिताभ, अरुणोदय से पूछते हैं कि उन्हें किस तरह के गाने पसंद हैं तो वह जवाब में बोलते हैं, 'सर मैं तो अभी बता नहीं सकता, मेरे तो करोड़ हैं, दिन निकल जाएगा, 3-4 बार हूटर बज जाएगा लेकिन मेरी बातें खत्म नहीं होंगी.' यह सुनते ही बिग बी तालियां मारकर हंसने लगते हैं.

वहीं जब अरुणोदय शर्मा, अमिताभ की मिमिक्री करते हैं तो बिग बी बोलते हैं, 'मैं नहीं खेल रहा भाई साहब आपके साथ,' लेकिन अरुणोदय का इस पर भी जवाब होता है, वह बोलते हैं, 'ऐसा ना बोलिए सर. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से लेकर यहां तक का मेरा सफर वेस्ट हो जाएगा.'

ये भी पढे़ं : KBC 13 : बॉक्सर ने किक मार जॉन अब्राहम की फाड़ दी थी छाती, निशान देख दंग हुए बिग बी

हैदराबाद : 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में 'स्टूडेंट स्पेशल वीक' में हिमाचल के एक बच्चे ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन और दर्शकों को खूब हंसाया. शो में पहुंचे इस बच्चे का नाम अरुणोदय शर्मा है. अरुणोदय ने शो में पहाड़ी गाने पर पहाड़ी स्टाइल में डांस कर एंट्री की थी. खेल के दौरान अरुणोदय की बातें सुन बिग बी ने भी माथा पकड़ लिया.

चैनल ने स्टूडेंट स्पेशल वीक के एक एपिसोड की कुछ झलक अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. वीडियो में देखा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर मासूम सा दिख रहा एक बच्चा बैठा है. धीरे-धीरे अमिताभ बच्चन को भी पता चल गया कि यह बच्चा वाकई में मासूम नहीं बल्कि अद्भुत है.

बिग बी की बातों और सवालों का झटपट जवाब देने वाले अरुणोदय ने शो में बिग बी की नकल की और जमकर मस्ती भी की. अरुणोदय ने अपने अंदाज से बिग बी और दर्शकों को खूब हंसाया. इस बच्चे ने बातों ही बातों में बिग बी की बोलती ही बंद कर दी और उन्हें अंत में भगवान याद आ गए.

अब इस बच्चे के वीडियो सोशल मीडिया पर रफ्तार पकड़ रहे हैं. जो भी इस बच्चे की बातें सुन रहा है, वह जमकर इसकी तारीफ कर रहा है. एक प्रोमो में जब अमिताभ, अरुणोदय से पूछते हैं कि उन्हें किस तरह के गाने पसंद हैं तो वह जवाब में बोलते हैं, 'सर मैं तो अभी बता नहीं सकता, मेरे तो करोड़ हैं, दिन निकल जाएगा, 3-4 बार हूटर बज जाएगा लेकिन मेरी बातें खत्म नहीं होंगी.' यह सुनते ही बिग बी तालियां मारकर हंसने लगते हैं.

वहीं जब अरुणोदय शर्मा, अमिताभ की मिमिक्री करते हैं तो बिग बी बोलते हैं, 'मैं नहीं खेल रहा भाई साहब आपके साथ,' लेकिन अरुणोदय का इस पर भी जवाब होता है, वह बोलते हैं, 'ऐसा ना बोलिए सर. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से लेकर यहां तक का मेरा सफर वेस्ट हो जाएगा.'

ये भी पढे़ं : KBC 13 : बॉक्सर ने किक मार जॉन अब्राहम की फाड़ दी थी छाती, निशान देख दंग हुए बिग बी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.