रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना क्षेत्र के बरा गांव में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक युवक शादी समारोह से लौट रहा था. इस दौरान वो देर रात लगभग 12.30 बजे ट्रक की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
बता दें कि रुद्रपुर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र के बरा गांव के एक शादी समारोह से रामचंद्र वापिस लौट रहा था. इस दौरान लगभग रात 12.30 बजे एक ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने युवक को रुद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: करोड़ों के घाटे पर वन विकास निगम, अब डिपो पर रहेगी 'तीसरी आंख' की नजर
वहीं, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.