रुद्रपुर: हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के 11 जिलों में दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की एसआईटी द्वारा जांच की जा रही है. उधम सिंह नगर में पहले चरण की जांच पूरी हो चुकी है. जिसके बाद अब एसआईटी जिले के शिक्षण संस्थानों और उसमें पढ़ने वाले छात्रों के बयान दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है.
दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर एसआईटी अब दूसरे चरण की जांच शुरू करने जा रही है. इसके लिए एसआईटी ने समाज कल्याण विभाग से जिले के संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों का डाटा मांगा है. इसके साथ ही जिले के शिक्षण संस्थानों से छात्रवृति प्राप्त करने वाले छात्रों की जानकारी भी जमा की जा रही है. जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण में एसआईटी जिले के दो सौ से अधिक शिक्षण संस्थानों से छात्रवृति प्राप्त कर चुके एक लाख से अधिक छात्रों से पूछताछ कर बयान दर्ज कर सकती है.
पढ़ें-शरदोत्सव में आमंत्रण न मिलने पर खफा हुए हरक सिंह रावत, दिए जांच के आदेश
गौरतलब है कि एसआईटी ने पहले चरण में जिले के बाहर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की जांच की थी. समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेखों के अनुसार उधम सिंह नगर के कुल 3024 छात्रों ने बाहरी राज्यों के शिक्षण संस्थानों से कोर्स कर छात्रवृत्ति प्राप्त की थी. छात्रवृत्ति वितरण की अनियमितता की जांच करने पर अभी तक जांच टीमों द्वारा लगभग भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. जांच टीम अधिकारियों ने अब तक जनपद के अलग-अलग थानों में 15 मामले दर्ज करवाये हैं. इसके साथ ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है.
पढ़ें-बारिश और बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक, कालसी-चकराता मार्ग बंद
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि एसआईटी लगातार इस मामले में लगातार जांच कर कार्रवाई कर रही है. अब जिले के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत रह कर छात्रवृत्ति प्राप्त कर चुके छात्रों से जल्द ही एसआईटी पूछताछ करेगी. अगर यहां भी गड़बडी पाई जाती है तो उन शिक्षण संस्थानों के साथ दलालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.