दिनेशपुरः उधमसिंह नगर पुलिस और वन विभाग की टीम ने दिनेशपुर क्षेत्र से वन्यजीव की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से कब्जे से 24 कछुए बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है. आरोपी यूपी के रामपुर का रहने वाला है और दिनेशपुर क्षेत्र में कछुओं की सप्लाई करने आया था.
उधमसिंह नगर के दिनेशपुर में वनविभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दुर्लभ प्रजाति के 24 कछुए के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक तस्कर कछुए लेकर दिनेशपुर क्षेत्र में सप्लाई करने आ रहा है. इसके बाद जाफरपुर मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया गया. तभी बाइक पर एक युवक आता हुआ दिखाई दिया. रोकने पर वह बाइक मोड़कर भागने लगा. तभी पुलिस ने उसे पीछे से दबोच लिया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 24 जिंदा कछुए बरामद हुए.
ये भी पढ़ेंः इधर कोर्ट ने दिया फैसला, उधर जासूसी का आरोपी आबिद हुआ लापता, रुड़की प्रशासन में हड़कंप
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कुलदीप सिंह निवासी दरियाल मुस्तकाम रामपुर यूपी बताया. आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है. कछुए वनविभाग के सुपुर्द कर दिए गए हैं.