उधम सिंह नगर: जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 97 करोड़ की लागत से बने 100 बेड के ईएसआईसी अस्पताल का आज शुभारम्भ किया गया.शुरुआत में इस अस्पताल को 30 बेड के साथ शुरू किया गया है. जिसे बाद बढ़ाकर 100 बेड का किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार, भगत सिंह कोश्यारी, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह ओर विधायक राजकुमार ठुकराल मौजूद रहे.
अस्पताल के शुभारंभ के मौके पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि भारत सरकार मजदूरों के इलाज के लिए लगातार प्रयासरत है. जिसके चलते देहरादून, हरिद्वार और रुद्रपुर में बड़े अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रुद्रपुर के ईएसआईसी अस्पताल के शुरू होने से सभी श्रमिकों को सस्ता इलाज मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने अस्पताल खोलने के नियमों में भी बदलाव किये हैं.
संतोष गंगवार ने कहा कि अगर किसी क्षेत्र में 20 हजार श्रमिक ईएसआईसी से जुड़े हुए हैं तो उस क्षेत्र में 30 बेड का अस्पताल खोला जा सकता है. यही नहीं पहाड़ी क्षेत्रों में इसके मानक में ढील देते हुए इसे पन्द्रह हजार रखा गया है. उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर में लंबे समय से ईएसआईसी अस्पताल खोलने की मांग की जा रही थी. जिसे आज पूरा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यहां सिडकुल होने के कारण लाखों लोग ईएसआईसी से जुड़े हुए हैं. गंगवार ने कहा कि भारत सरकार के श्रम विभाग ने सौ बेड का ये अस्पताल आज श्रमिकों को समर्पित किया है.