ETV Bharat / city

रुड़की में अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर पर पथराव, हिरासत में चार आरोपी - Action against illegal encroachment in rudrapur

रुद्रपुर में जिला प्रशासन ने सीलिंग की जमीन पर अवैध रूप से निर्माणाधीन भवनों को ध्वस्त किया. वहीं, प्राधिकरण की टीम ने बिना नक्शा पास कराए पांच निर्माणाधीन भवनों को भी सील किया है. उधर, रुड़की में मछली बाजार और भारत नगर में अवैध अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम और तहसील प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा.

illegal encroachment in roorkee
अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
author img

By

Published : May 26, 2022, 7:19 PM IST

Updated : May 26, 2022, 10:10 PM IST

रुद्रपुर/रुड़की: उत्तराखंड में लगातार जिला प्रशासन और पुलिस लगातार अवैध अतिक्रण को हटाने की कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में रुद्रपुर और रुड़की में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. जहां रुद्रपुर में जिला प्रशासन ने सीलिंग की जमीन पर अवैध रूप से निर्माणाधीन भवनों को ध्वस्त किया. वहीं, प्राधिकरण की टीम ने बिना नक्शा पास कराए पांच निर्माणाधीन भवनों को भी सील किया है.

दरअसल, रुड़की में मछली बाजार और भारत नगर में अवैध अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम और तहसील प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. यहां तक कि नाराज भीड़ ने जेसीबी और पुलिस प्रशासन पर पथराव करने की भी कोशिश की. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, हंगामा बढ़ता देख भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और भीड़ को बलपूर्वक खदेड़ा गया है. फिलहाल, पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

रुड़की में अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर पर पथराव.

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर में अगले तीन दिन तक लगातार अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले ही अवैध अतिक्रमण कर रहे लोगों को नोटिस भेजे गए हैं. अगर, उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें- किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार, नाजिया के खिलाफ था लुक आउट नोटिस

उधर, गुरुवार को रुद्रपुर में अवैध निर्माण पर जिला विकास प्राधिकरण और प्रशासन ने कार्रवाई की है. तहसीलदार की अगुवाई में टीम ने फाजलपुर महरौला क्षेत्र में सीलिंग की जमीन पर हिस्ट्रीशीटर सहित 9 लोगों के अवैध निर्माणों को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया. वहीं, टीम ने दोबारा सीलिंग की जमीन पर निर्माण करने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत भी दी.

इधर, जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने भमरोला सहित 3 जगहों पर बिना नक्शा पास मंजूर कराए बनाये जा रहे 5 भवनों को सील कर दिया. वहीं, अचानक हुई कार्रवाई से भवन स्वामियों में हड़कंप मचा रहा. उन्होंने बिना नक्शा पास कराए कोई निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी है.

रुद्रपुर/रुड़की: उत्तराखंड में लगातार जिला प्रशासन और पुलिस लगातार अवैध अतिक्रण को हटाने की कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में रुद्रपुर और रुड़की में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. जहां रुद्रपुर में जिला प्रशासन ने सीलिंग की जमीन पर अवैध रूप से निर्माणाधीन भवनों को ध्वस्त किया. वहीं, प्राधिकरण की टीम ने बिना नक्शा पास कराए पांच निर्माणाधीन भवनों को भी सील किया है.

दरअसल, रुड़की में मछली बाजार और भारत नगर में अवैध अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम और तहसील प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. यहां तक कि नाराज भीड़ ने जेसीबी और पुलिस प्रशासन पर पथराव करने की भी कोशिश की. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, हंगामा बढ़ता देख भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और भीड़ को बलपूर्वक खदेड़ा गया है. फिलहाल, पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

रुड़की में अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर पर पथराव.

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर में अगले तीन दिन तक लगातार अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले ही अवैध अतिक्रमण कर रहे लोगों को नोटिस भेजे गए हैं. अगर, उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें- किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार, नाजिया के खिलाफ था लुक आउट नोटिस

उधर, गुरुवार को रुद्रपुर में अवैध निर्माण पर जिला विकास प्राधिकरण और प्रशासन ने कार्रवाई की है. तहसीलदार की अगुवाई में टीम ने फाजलपुर महरौला क्षेत्र में सीलिंग की जमीन पर हिस्ट्रीशीटर सहित 9 लोगों के अवैध निर्माणों को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया. वहीं, टीम ने दोबारा सीलिंग की जमीन पर निर्माण करने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत भी दी.

इधर, जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने भमरोला सहित 3 जगहों पर बिना नक्शा पास मंजूर कराए बनाये जा रहे 5 भवनों को सील कर दिया. वहीं, अचानक हुई कार्रवाई से भवन स्वामियों में हड़कंप मचा रहा. उन्होंने बिना नक्शा पास कराए कोई निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी है.

Last Updated : May 26, 2022, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.