रुद्रपुर: नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में 10 लाख रुपये की रंगदारी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. रुद्रपुर के रहने वाले केपी गंगवार नाम के एक व्यक्ति ने रुद्रपुर मेयर पर उनसे नजूल भूमि के लिए 10 लाख रुपये की डिमांड का आरोप लगाया था. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोर्ट के आदेश के बाद रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोप लगाने वाले केपी गंगवार के मुताबिक वह रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र के रामपुर स्थित नजूल भूमि पर वह 2010 से काबिज हैं. इस नजूल भूमि से वे मानव कल्याण उत्थान समिति के द्वारा सामाजिक कार्य कर रहे हैं. साथ ही कब्जे वाली भूमि का मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन है.
रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह 13, 16, और 17 जनवरी को अपनी टीम के साथ नजूल भूमि पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने उक्त नजूल भूमि के एवज में केपी गंगवार से 10 लाख रुपये की डिमांड की. मेयर ने पैसे न देने पर भूमि से अतिक्रमण हटाने की धमकी भी दी थी. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने इस मामले की जानकारी एसएसपी से लेकर जिले के तमाम अधिकारियों को दी थी. लेकिन इस पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने इस मामले में कोर्ट की शरण ली. जिस पर कोर्ट ने पुलिस प्रशासन को मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद आब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं इस मामले में मेयर रामपाल सिंह का कहना है कि केपी गंगवार एक आपराधिक प्रवृति का इंसान है. जो कि नजूल भूमि को 10 रुपये के स्टॉंप में बेच रहा था. मामले की सूचना जैसे ही उनकी टीम को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर वहां से कब्जा हटाया. जिससे गुस्साकर केपी गंगवार उन पर इस तरह के निराधार आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे इस उन पर इस मामले में मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.