रुड़की: बीते दिनों जिला पंचायत मार्केट की मोबाइल दुकान में हुई लाखों की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरी का माल 24 घंटे में ही बरामद कर लिया और 3 शातिर चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
भगवानपुर एसओ संजीव थपलियाल में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दो दिन पहले भगवानपुर थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर एक मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी हो गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों शातिर चोर भगवानपुर के नजदीक क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इन चोरों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- उधमसिंह नगरः अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों की मौत
भगवानपुर एसओ संजीव ने बताया तीनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.