रुड़की : एक बार फिर से मित्र पुलिस एक परिवार के लिए भगवान साबित हुई है. मंगलवार को रुड़की पुलिस के एक हैड कॉन्स्टबेल ने 8 साल की बच्ची को उसके परिवार से मिलवाया. बच्ची से मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया. जिसके बाद आला अधिकारियों ने भी कॉन्स्टेबल की पीठ थपथपाई.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की आकाशदीप कॉलोनी में एक बच्ची खेलते-खेलते रुड़की रोडवेज बस स्टैंड पहुंच गई और रोने लगी. तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बच्ची को देखा. जिसके बाद पुलिसकर्मी उस बच्ची को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली ले आए.
पढ़ें-मानव श्रृंखला के बीच वाहन लेकर जीरो जोन में घुसे लोग, जमकर उड़ी नियमों की धज्जियां
कोतवाली में तैनात एचसीपी पुष्कर सिंह चौहान ने जब बच्ची से उसके घर और परिजनों के बारे में पूछा गया तो वो सही से बता नहीं पाई. पूछताछ में बच्ची ने स्कूल का नाम बॉम्बे स्कूल बताया. एचसीपी को पता था कि बॉम्बे स्कूल रायपुर के हरिपुर ग्राम क्षेत्र में आता है. जिसके बाद पुलिस कर्मचारी ने हरिपुर के ग्राम प्रधान से संपर्क किया. ग्राम प्रधान ने बताया कि बच्ची हरिपुर की ही रहने वाली है और उसके पिता का नाम राकेश है.
पढ़ें-यूं ही नहीं बना उत्तराखंड, दशकों के संघर्ष और शहादतों के बाद मिली अलग पहचान
जब पुलिस ने बच्ची के पिता राकेश से बात की तो उसने बताया कि उसकी 8 वर्षीय बच्ची जिसका नाम सानिया है वह रुड़की में आकाश दीप कॉलोनी में उसकी बहन सीमा के साथ रहती है. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को उसकी बुआ और फूफा को कोतवाली बुलवाकर बच्ची को वापस मिलवाया. साथ पुलिस ने बच्ची के परिजनों को बच्ची का ध्यान न रखने पर कड़ी फटकार भी लगाई.