रुड़की: दो दिन पहले पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए कैदी को पकड़ने के बाद गंगनहर कोतवाली पुलिस ने राहत की सांस ली है. गंगनहर कोतवाली पुलिस ने कैदी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद अब गंगनहर कोतवाली पुलिस पकड़े गये कैदी का मेडिकल करवाकर जेल भेजने की तैयारी में है.
गौरतलब है कि दो दिन पहले रुड़की सिविल अस्पताल में इलाज करा रहा एक कैदी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे. पुलिस पर जल्द से जल्द फरार कैदी के पकड़ने का दबाव था. जिसके कारण गंगनहर कोतवाली पुलिस ने फरार कैदी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि पुलिस की कस्टडी से फरार कैदी रुड़की से भागने की फिराक में है. इससे पहले की कैदी रुड़की से भाग पाता पुलिस ने उसे रुड़की रोडवेज बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-देवभूमि में यहां करें रंग-बिरंगे प्राकृतिक फूलों का दीदार, कुदरत ने बरसाई है नेमत
बता दें कि फरार कैदी कादर कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर का रहने वाला है. जिसे कुछ दिन पहले ही कलियर पुलिस ने अवैध हथियार रखने के चलते जेल भेज दिया था. 28 मई को सीने में दर्द की वजह से कादर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. 31 मई को मौका पाकर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर कादर पुलिस कस्टडी से भाग निकला. पुलिस के लिए कैदी को पकड़ना एक चुनौती बना हुआ था.