रुड़कीः नगर में निकाय चुनाव चल रहा है. ऐसे में तमाम नेता घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं, शहर में एक मकान ऐसा भी है जहां साफ़-साफ शब्दों में लिखा है कि 'भाजपा प्रत्याशी घर से दूर रहें'. आखिरकार मकान मालिक ने ये चेतावनी घर के बाहर क्यों लिखी है? जानें...
बता दें कि रुड़की के सलेमपुर इलाके के रहने वाले अरुण सैनी दस सालों से हरिद्वार की हीरो मोटो कार्प में काम करता थे. लेकिन कुछ साल पहले अचानक कम्पनी ने अरुण सैनी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया, जिससे अरुण के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. पीड़ित ने अपनी समस्या लेकर स्थानीय विधायक से लेकर सीएम से मिले, लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ.
वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में अरुण ने बताया कि वह अपनी पीड़ा लेकर स्थानीय विधायक और प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं. लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है. इसके अलावा पीड़ित महामहिम से लेकर प्रधानमंत्री तक को भी पत्र लिख चुका है.
इसे भी पढ़ेंः 9 साल के इंतजार के बाद उत्तराखंड में शुरू हुई वर्चुअल क्लास, सीएम त्रिवेंद्र बने 'टीचर'
ऐसे में पीड़ित व्यक्ति ने आजिज आकर अपने मकान से स्वयंसेवक का बोर्ड उतारकर एक बड़ा फ्लैक्स लगाया है. जिसमें लिखा है कि भाजपा प्रत्याशी घर से दूर रहें. इसके साथ एक फ्लैक्स में उन तमाम नेताओं और अधिकारियों का नाम लिखा गया है जिनके पास वह मदद की गुहार लगाया पहुंचा था. अरुण का कहना है कि उनपर तमाम तरह का दबाव डाला जा रहा है कि वह इस प्लैक्स को अपने घर से हटा दें, लेकिन वे अपनी लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ेंगे.