रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब तस्करों से लगभग 100 देशी शराब पव्वे बरामद किये. ये देशी शराब के पव्वे अवैध बिक्री के लिए ले जाये जा रहे थे. फिलहाल पुलिस शराब तस्करों से पूछताछ में जुट गई है.
होली के त्योहार को देखते हुए इलाके में अवैध शराब तस्करी का कारोबार जोरों पर है. मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब तस्कर अपने काम में लग गये हैं. गुरुवार को रुड़की पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए 100 देशी शराब पव्वे बरामद किये. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी के आदेशानुसार जिले की हर कोतवाली, थाना, चौकी और सभी बीट की पुलिस को शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं.
पढ़ें- गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने पर कर्णप्रयाग की जनता खुश, जताई विकास की उम्मीद
गुरुवार को सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि भागेड़ी गांव में बेचने के लिये अवैध देशी शराब लायी जा रही है. पुलिस ने तुरंत ही जाल बिछाते हुए भागेड़ी गांव से शिवकुमार नाम के शराब माफिया को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से 44 शराब के पव्वे बरामद किए गये. दूसरी ओर ढंढेरा गांव के जगदीश नाम के व्यक्ति से भी 46 पव्वे बरामद किये गये. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दोनों ही अभियुक्तों से पूछताछ कर जेल भेज दिया है.