ETV Bharat / city

रुड़की जेल से पैरोल पर छोड़े जाएंगे 61 बंदी, कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला - रुड़की जेल लेटस्ट न्यूज

रविवार को रुड़की जेल में बंद 59 पुरुष और 2 महिला बंदियों को पैरोल मिल गई है. रिहा होने वालों में 11 दोषी बंदी भी शामिल हैं.

61-prisoners-released-on-parole-from-roorkee-jail
रुड़की जेल से पैरोल पर छोड़े जाएंगे 61 बंदी
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 11:33 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 10:06 AM IST

रुड़की: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जेल में बंद कैदियों को पैरोल और अग्रिम जमानत पर रिहा करने का फैसला लिया गया है. इन सभी कैदी और बंदियों को पुलिस सुरक्षा के बीच घर पहुंचाया जाएगा. इसी कड़ी में रुड़की उप कारागार से भी 61 बंदियों को पैरोल दे दी गई है. जिन्हें जल्द ही रिहा किया जाएगा.

बता दें 26 मार्च को गृह सचिव को निर्देश दिए गए थे कि उत्तराखंड की जेलों में बंद 855 बंदियों को पैरोल और अग्रिम जमानत पर रिहा किया जाए. जिससे कि जेलों में कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके. रविवार को रुड़की जेल में बंद 59 पुरुष और 2 महिला बंदियों को पैरोल दे दी गई है. जिन्हें आने वाले कुछ दिनों में रिहा किया जाएगा. रिहा किये जाने वालों में 11 दोष सिद्ध बंदी भी शामिल हैं.

पढ़ें- लॉकडाउन में दीपक रावत ने बढ़ाए मदद के हाथ, असहाय को दिए भोजन और पैसे

पैरोल पर रिहा किये जाने वाले ये सभी बंदी हरिद्वार, सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़ और हरियाणा के रहने वाले हैं. रुड़की जेलर जेपी द्विवेदी ने बताया कि रुड़की जेल में बंद 61 विचाराधीन बंदियों को पैरोल दे दी गई है. कुछ दिनों में इन सभी को रिहा कर पुलिस सुरक्षा में घर तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कोरोना संक्रमण के चलते जेल में बंद सात साल या सात साल से कम सजा वाले बंदियों को पैरोल पर रिहा किया जा रहा है.

रुड़की: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जेल में बंद कैदियों को पैरोल और अग्रिम जमानत पर रिहा करने का फैसला लिया गया है. इन सभी कैदी और बंदियों को पुलिस सुरक्षा के बीच घर पहुंचाया जाएगा. इसी कड़ी में रुड़की उप कारागार से भी 61 बंदियों को पैरोल दे दी गई है. जिन्हें जल्द ही रिहा किया जाएगा.

बता दें 26 मार्च को गृह सचिव को निर्देश दिए गए थे कि उत्तराखंड की जेलों में बंद 855 बंदियों को पैरोल और अग्रिम जमानत पर रिहा किया जाए. जिससे कि जेलों में कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके. रविवार को रुड़की जेल में बंद 59 पुरुष और 2 महिला बंदियों को पैरोल दे दी गई है. जिन्हें आने वाले कुछ दिनों में रिहा किया जाएगा. रिहा किये जाने वालों में 11 दोष सिद्ध बंदी भी शामिल हैं.

पढ़ें- लॉकडाउन में दीपक रावत ने बढ़ाए मदद के हाथ, असहाय को दिए भोजन और पैसे

पैरोल पर रिहा किये जाने वाले ये सभी बंदी हरिद्वार, सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़ और हरियाणा के रहने वाले हैं. रुड़की जेलर जेपी द्विवेदी ने बताया कि रुड़की जेल में बंद 61 विचाराधीन बंदियों को पैरोल दे दी गई है. कुछ दिनों में इन सभी को रिहा कर पुलिस सुरक्षा में घर तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कोरोना संक्रमण के चलते जेल में बंद सात साल या सात साल से कम सजा वाले बंदियों को पैरोल पर रिहा किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 30, 2020, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.