ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने गंगा में डूब रहे दो लोगों को बचाकर उनको नया जीवन दिया. दोनों लोग गंगा में नहाते वक्त तेज धारा में फंसकर बह रहे थे. जल पुलिस ने दोनों का रेस्क्यू कर सकुशल उनके घर भेज दिया है.
रविवार को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस की सतर्कता से एक के बाद एक दो हादसे होने से टल गए. दरअसल त्रिवेणी घाट पर गंगा में नहा रहे 2 लोग गंगा की तेज धारा में बहने लगे. तभी त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस के जवानों की नजर बहते हुए दोनों युवकों पर पड़ी. तत्काल जल पुलिस के जवानों ने गंगा में छलांग लगा दी और दोनों को बहने से बचा लिया.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान गंगा में गिरीं दो युवतियां, सेना के जवानों ने ऐसे बचाई जान
पहली घटना त्रिवेणी घाट की है. रामविलास 54 वर्ष पुत्र राम नारायण गली नंबर 10 भल्ला फार्म श्यामपुर को स्नान के दौरान त्रिवेणी घाट पर तेज बहाव में बहने से बचाया गया. दूसरी घटना भी त्रिवेणी घाट की ही है. ऋषिकेश में अनीश पुत्र रामसेवक उम्र 30 वर्ष सीतापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इसे भी पुलिस ने डूबने से बचा लिया. दोनों को कांस्टेबल रवि वालिया, पंकज जखमोला और कांस्टेबल शिवम कुमार द्वारा रेस्क्यू किया गया.