ऋषिकेश: एक आश्रम का अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची एनएच की टीम को लोगों के विरोध के चलते बैंरग वापस लौटना पड़ा. लोगों ने एनएच पर अग्रिम नोटिस ना देने का आरोप लगाते हुए विरोध किया. जिसके बाद एनएच के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए 8 नवंबर तक का समय दिया गया है.
मामला ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर स्थित एक आश्रम का है. जहां आज राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंचे थे. अतिक्रमण हटाने से पहले ही लोगों का विरोध शुरू हो गया. लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की ओर से उन्हें किसी भी तरह का अग्रिम नोटिस नहीं दिया गया, जबकि किसी भी तरह के अतिक्रमण को हटाने के लिए बाकायदा नोटिस दिया जाता है.
पढ़ें- PM मोदी ने मुख्यमंत्री धामी को किया फोन, राहत और बचाव कार्य का लिया अपडेट
लोगों ने कहा कि अपना पक्ष रखने के लिए समय भी दिया जाता है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाती है. यही कारण है कि अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है. लोगों ने साफ तौर पर कहा किसी भी कीमत पर अतिक्रमण को हटाने नहीं दिया जाएगा.
पढ़ें- बागेश्वर: रेस्क्यू टीम को नाकुंड में दिखे 5 पर्यटकों के शव, गाइड अभी भी लापता
राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के जेई छत्रपाल ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद एनएच पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया आश्रम के द्वारा एनएच पर 3 फीट का अतिक्रमण किया गया है. जिसको हटाया जाएगा. देर शाम बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया. अतिक्रमणकारी को 8 नवंबर तक का समय दिया गया. अगर तय सीमा तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो एनएच के द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.