ETV Bharat / city

तेज हवा चलते ही आपस में टकराए बिजली के तार, कई घरों के महंगे उपकरण जले

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सोमवार को तेज हवा के चलते चकजोगीवाला और साहबनगर में दर्जनों विद्युत पोल झुक गए हैं.

तेज हवा के चलते विद्युत पोल झुक गए.
author img

By

Published : May 7, 2019, 9:08 AM IST

ऋषिकेश: नगर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं जर्जर खम्बे और झूलते तार लगातार हादसों को न्योता दे रहे हैं. सोमवार को तेज हवा के चलते चकजोगीवाला और साहबनगर में दर्जनों बिजली के पोल झुक गए. जिससे एक दर्जन से अधिक घरों की विद्युत लाइनों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया. जिससे कई घरों में बिजली के महंगे उपकरण जल गए.

आपको बता दें कि चकजोगीवाला और साहबनगर क्षेत्र में दर्जनों ऐसे विद्युत पोल हैं, जो हादसों को न्योता दे रहे हैं वहीं सोमवार देर शाम तेज तूफान से कुछ जर्जर पोल गिर गए और विद्युत तार आपस में टकरा गए. जिससे तेज धमाका हुआ. इसके बाद आसपास के घरों और खेतों में करंट दौड़ गया. जिससे लोगों के मंहगे बिजली के उपकरण फुंक गए.

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग जर्जर विद्युत पोल नहीं बदल रहा है. जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों ने झुके हुए विद्युत पोलों को लकड़ी के डंडो के सहारे खड़ा किया. अगर फिर से तेज हवा चलती है तो पोल फिर से गिर जाएंगे और इससे बड़ी अनहोनी हो सकती है.

ये भी पढ़े: इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के ऊपर मंडरा रही 'मौत', तेज हवा से कांप जाती हैं दीवारें

साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि चकजोगीवाला और जोगीवालामाफी में दो दर्जन से अधिक ऐसे पोल हैं जो बेहद जर्जर हालत में है. इन्हें बदलने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिए गए हैं लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई और ऊर्जा निगम के अधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं. साथ ही ग्रामीणों ने चेताया कि यदि ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने रवैया नहीं बदला तो ग्रामीण उपखंड कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करेंगे.

ऋषिकेश: नगर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं जर्जर खम्बे और झूलते तार लगातार हादसों को न्योता दे रहे हैं. सोमवार को तेज हवा के चलते चकजोगीवाला और साहबनगर में दर्जनों बिजली के पोल झुक गए. जिससे एक दर्जन से अधिक घरों की विद्युत लाइनों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया. जिससे कई घरों में बिजली के महंगे उपकरण जल गए.

आपको बता दें कि चकजोगीवाला और साहबनगर क्षेत्र में दर्जनों ऐसे विद्युत पोल हैं, जो हादसों को न्योता दे रहे हैं वहीं सोमवार देर शाम तेज तूफान से कुछ जर्जर पोल गिर गए और विद्युत तार आपस में टकरा गए. जिससे तेज धमाका हुआ. इसके बाद आसपास के घरों और खेतों में करंट दौड़ गया. जिससे लोगों के मंहगे बिजली के उपकरण फुंक गए.

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग जर्जर विद्युत पोल नहीं बदल रहा है. जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों ने झुके हुए विद्युत पोलों को लकड़ी के डंडो के सहारे खड़ा किया. अगर फिर से तेज हवा चलती है तो पोल फिर से गिर जाएंगे और इससे बड़ी अनहोनी हो सकती है.

ये भी पढ़े: इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के ऊपर मंडरा रही 'मौत', तेज हवा से कांप जाती हैं दीवारें

साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि चकजोगीवाला और जोगीवालामाफी में दो दर्जन से अधिक ऐसे पोल हैं जो बेहद जर्जर हालत में है. इन्हें बदलने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिए गए हैं लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई और ऊर्जा निगम के अधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं. साथ ही ग्रामीणों ने चेताया कि यदि ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने रवैया नहीं बदला तो ग्रामीण उपखंड कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करेंगे.

Intro:FILE SEND ON FTP
ऋषिकेश--ऊर्जा निगम की लापरवाही उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। झूलते तार और जर्जर खम्बे हादसों को न्योता दे रहे हैं। तेज हवा में दर्जनों विधुत पोल झुक गए हैं। जिससे बाद एक दर्जन से अधिक घरों में करंट दौड़ पड़ा और बिजली की उपकरण फुक गए।


Body:वी/ओ----ऊर्जा निगम की लापरवाही के चलते एक दर्जन से अधिक मकानों में करंट दौड़ गया। जिससे चकजोगीवाला  निवासी रविन्द्र कलूड़ा, त्रिलोक रमोला, प्यार सिंह रावत, हेमराज रावत, अजय कलूड़ा, अमरजीत सिंह, सुनील, प्रमोद रावत, आजाद रमोला, प्रताप सिंह आदि के घरों में मीटर, टीवी फ्रिज, एसी, पंखे आदि बिजली के उपकरण फुंक गए। आपको बता दें कि  चकजोगीवाला  व साहबनगर क्षेत्र में  दर्जनों ऐसे  विद्युत पोल हैं  जो हादसों को न्योता दे रहे हैं  वहीं देर शाम चले  तेज तूफान से कुछ  जर्जर पुल  गिर गए  और विद्युत कार्य  आपस में टकरा गई  जिससे  तेज धमाका हुआ इसके बाद आस-पास के घरों में और खेतों में करंट बहने लगा और लोगों के हजारों रूपये के बिजली के उपकरण फुंक गए। आरोप है कि शिकायत के बाद भी ऊर्जा निगम ने  जर्जर विद्युत पोल नहीं बदले।  विद्युत विभाग  सोया रहा  लेकिन  स्थानीय ग्रामीणों  ने  झुके हुए  विद्युत पोलों को  लकड़ी के सहारे से  खड़ा किया  अब ग्रामीणों का कहना है कि  अगर फिर से  तेज हवा  चलती है तो पोल  फिर से गिर जाएंगे  और  इससे बड़ी अनहोनी  हो सकती है  ग्रामीणों ने  आरोप लगाया है कि  विभागीय अधिकारियों को बार बार अवगत कराने के बाद भी  वह समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। 


Conclusion:वी/ओ---बताते चलें कि चकजोगीवाला व जोगीवालामाफी में दो दर्जन से अधिक पोल है जो बेहद जर्जर हालत में हैं। इनको बदलने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऊर्जा निगम के अधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं। उन्होंने चेताया कि यदि अधिकारियों ने रवैया न बदला तो ग्रामीण उपखंड कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करेंगे।


बाइट---संदीप नेगी, स्थानीय ग्रामीण।


बाइट---रविंदर, स्थानीय ग्रामीण।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.