ऋषिकेश: नगर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं जर्जर खम्बे और झूलते तार लगातार हादसों को न्योता दे रहे हैं. सोमवार को तेज हवा के चलते चकजोगीवाला और साहबनगर में दर्जनों बिजली के पोल झुक गए. जिससे एक दर्जन से अधिक घरों की विद्युत लाइनों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया. जिससे कई घरों में बिजली के महंगे उपकरण जल गए.
आपको बता दें कि चकजोगीवाला और साहबनगर क्षेत्र में दर्जनों ऐसे विद्युत पोल हैं, जो हादसों को न्योता दे रहे हैं वहीं सोमवार देर शाम तेज तूफान से कुछ जर्जर पोल गिर गए और विद्युत तार आपस में टकरा गए. जिससे तेज धमाका हुआ. इसके बाद आसपास के घरों और खेतों में करंट दौड़ गया. जिससे लोगों के मंहगे बिजली के उपकरण फुंक गए.
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग जर्जर विद्युत पोल नहीं बदल रहा है. जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों ने झुके हुए विद्युत पोलों को लकड़ी के डंडो के सहारे खड़ा किया. अगर फिर से तेज हवा चलती है तो पोल फिर से गिर जाएंगे और इससे बड़ी अनहोनी हो सकती है.
ये भी पढ़े: इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के ऊपर मंडरा रही 'मौत', तेज हवा से कांप जाती हैं दीवारें
साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि चकजोगीवाला और जोगीवालामाफी में दो दर्जन से अधिक ऐसे पोल हैं जो बेहद जर्जर हालत में है. इन्हें बदलने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिए गए हैं लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई और ऊर्जा निगम के अधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं. साथ ही ग्रामीणों ने चेताया कि यदि ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने रवैया नहीं बदला तो ग्रामीण उपखंड कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करेंगे.