रामनगर: सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ा दी गई कि रमजान के दिनों में मज्जिदों में लाउडस्पीकर बजा सकते हैं. जैसे ही यह सूचना रामनगर पुलिस को लगी उसके हाथ-पैर फूल गए. पुलिस ने तुरंत जगह-जगह अनाउंसमेंट कर लोगों को भ्रामक खबरों से दूर रहने को कहा. पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की बात कही.
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार किसी भी धार्मिक जगह जैसे मस्जिद, गुरुद्वारा और मंदिरों में लाउडस्पीकर नहीं बजा सकते. लेकिन, रामनगर में सोशल मीडिया के माध्यम से किसी के द्वारा भ्रामक खबर फैला दी गई. यह कहा गया कि रमजान के दिनों में मस्जिदों में लाउडस्पीकर बजा सकते हैं. इसके बाद कई लोग मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने की तैयारी करने लगे.
पढ़ें-उधम सिंह नगर में खूब हुआ लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिस ने वसूला 32 लाख से अधिक का जुर्माना
रामनगर पुलिस फेसबुक पर फैलाई जा रही अफवाह को लेकर एक्शन में नजर आई. नगर के सभी क्षेत्रों में अनाउंसमेंट कर लोगों को सूचना दी गई कि ऐसी कोई परमिशन नहीं दी गई है. लोगों से कहा गया कि भ्रामक खबर फैलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. लोगों से अपील भी की गई कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें.