रामनगर: उत्तराखंड में भारी बारिश से हालात बेकाबू हैं. रामनगर में कोसी नदी उफान पर है. कोसी का जलस्तर बढ़ने से हालात बहुत बिगड़ चुके हैं. मोहान और ढिकुली समेत कई रिजॉर्ट में पानी भर गया है. रिजॉर्ट जलमग्न हैं. पानी भरने के साथ इन रिजॉर्ट्स में रुके पर्यटकों के वाहन भी पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. इससे सैलानी भी पूरी तरह रिजॉर्ट में कैद होने को मजबूर हैं. कई मार्गों पर भारी बरसात के चलते नाले उफान पर हैं. इससे मार्ग अवरुद्ध हैं. मार्गों पर यातायात बंद हैं.
मार्ग बंद होने और कारों के पानी में डूबने से कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटक रिजॉर्ट में ही कैद होकर रह गए हैं. सैलानियों के मन में भी नदी नालों को देखकर डर पैदा हो रहा है. कई रिजॉर्ट में कोसी नदी का पानी अंदर घुसने से रिजॉर्ट की सामग्रियां भी कोसी नदी के साथ ही बह गयी हैं.
मार्ग बंद होने और कारों के पानी में डूबने से कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटक रिजॉर्ट में ही कैद होकर रह गए हैं. सैलानियों के मन में भी नदी नालों को देखकर डर पैदा हो रहा है. कई रिजॉर्ट में कोसी नदी का पानी अंदर घुसने से रिजॉर्ट की सामग्रियां भी कोसी नदी के साथ ही बह गयी हैं. कोसी बैराज पर स्थानीय लोगों द्वारा फ्रिज, सिलेंडर आदि सामग्री बहते हुए देखे गए हैं. प्रशासन भी लगातार अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 20 की मौत, बारिश-बाढ़ और लैंडस्लाइड से हालात बेकाबू, सेना बुलाई
हैदराबाद के पर्यटक भी फंसे: कॉर्बेट के लेमन ट्री रिसॉर्ट में कुछ हैदराबाद के पर्यटक भी फंसे हैं. ये सभी लोग रामनगर, हैदराबाद से हैं. उनकी कॉलोनी राधा कृष्ण नगर मलकाजगिरी के प्रेसिडेंट ने हैदराबाद प्रशासन, विधायक व सीएम के चंद्रशेखर राव से उनकी मदद करने का अनुरोध किया. कॉलोनी निवासी सुषमा व उनके कुछ मित्र लेमन ट्री रिसॉर्ट में फंसे हैं. इसके साथ ही नैनीताल प्रशासन व उत्तराखंड सरकार से भी मदद मांगी है.
घबराएं नहीं, जल्द सब ठीक होगा: उत्तराखंड में बिगड़ते हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमाम जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पर्यटक जहां पर भी फंसे हैं उन्हें वहां पर खाने-पीने और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए. सीएम धामी ने कहा है कि चारधाम हो या कॉर्बेट नेशनल पार्क, पर्यटक अपने-अपने सुरक्षित स्थानों पर रहें. शाम तक हालात काबू में हो जाएंगे, घबराने की जरूरत नहीं है. ये भी निर्देश दिए गये हैं कि गाड़ियों से इधर-उधर या पहाड़ों के नीचे से न गुजरें.